जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
05 अगस्त (शनिवार) को जहानाबाद जिला के रतनी फरीदपुर प्रखण्ड अंतर्गत महमदपुर गांव में एक राजेश सिंह नामक व्यक्ति को खेत में काम करने के दौरान जहरीले बिच्छू ने काट लिया जिसके बाद व्यक्ति की हालत अचानक खराब
होने लगी एवं उन्हें परिजनों के द्धारा आन्नफान्न में जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा कि उनकी तबियत में सुधार नही देखकर डाक्टरों के द्धारा उन्हें पटना पीएम सी एच रेफर कर दिया गया है, हलाकि घायल के परिजन बिच्छू काटने के कह रहे हैं लेकिन डाक्टरों के द्धारा स्थित को देखते हुए सांप काटने का संदेह जताया जा रहा है।