लाल गलियारे में लोकतांत्रिक आंदोलन का आगाज़, प्रशासन व सांसद – विधायक के विरुद्ध लग रहा नारा, उत्तर कोयल नहर पर ग्रामीणों का पांचवें दिन भी जारी रहा धरना, हर हाल में हो पुलिया का निर्माण नहीं तो होगा तिखे आंदोलन : विजय उर्फ गोलू यादव
मदनपुर ( औरंगाबाद ) ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के नहर पर पुल नहीं बनने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। गुरुवार को पांचवें दिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना हैं कि प्रखंड क्षेत्र के सिजुवाही व खुटीडीह गांव के सामने पुल बनने से सहूलियत होगी। पुल के अभाव में […]