अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के प्रधान जिला जज राजकुमार वन के सेवानिवृत्त होने पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के पुस्तकालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और संचालन महासचिव

जगनरायण सिंह ने किया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष, महासचिव और कार्यसमिति सदस्यों ने साल बुके मेमेंटो और माला देकर स्वागत किया और उनके 17 माह के कार्यकाल की सराहना किया आपको मालूम कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के 32 वें प्रधान जिला जज राजकुमार वन 04/09/24 को पदभार ग्रहण किया था और बार एवं बेंच के मधुर संबंध स्थापित करते हुए व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में बड़ी संख्या में लम्बित वादों तथा लोक अदालत में भी बड़ी संख्या में सुलहनीय वादों के निष्पादन में अतुलनीय योगदान दिया था उनके प्रयासों से राष्ट्रीय लोक अदालत के वाद निष्पादन में बड़ी सफलता हासिल किया गया था, प्रधान जिला जज राजकुमार वन का सम्मान सह विदाई समारोह व्यवहार न्यायालय में सभी न्यायाधीश और विधिक सेवा सदन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव तान्या पटेल ने सम्मानित किया , जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में सम्मान समारोह में आज छः वरीय अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद सिंह, बैजनाथ प्रसाद कर्ण, तिलक यादव, देवेन्द्र प्रसाद शर्मा, रामविलास सिंह, रामनरेश यादव, कृष्णा प्रसाद सिन्हा को वकालत में पचास वर्ष पुरा करने पर प्रधान जिला जज राजकुमार वन द्वारा माला और साल देकर सम्मानित कराया गया है,इस अवसर पर जिला जज प्रथम विश्व विभूति गुप्ता, जिला जज तृतीय अशोक कुमार गुप्ता, जिला जज पंचम उमेश प्रसाद, जिला जज छः लक्ष्मी कांत मिश्रा जिला जज सप्तम निशित दयाल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लाल बिहारी पासवान और जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के कार्यसमिति समेत अधिकांश अधिवक्तागण की गरीमामयी उपस्थित रही।
