आलोक कुमार नें मुख्य न्यायाधीश एवं मुख्य मंत्री बिहार सहीत कई आलाधिकारियों से पत्र लिखकर निष्पक्ष जाँच करानें की लगायी गुहार

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


खबर सुप्रभात न्यूज पोर्टेल के प्रधान संपादक सह निदेशक आलोक कुमार नें मंड़ल कारा औरंगाबाद से पत्र के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश पटना, मुख्य मंत्री बिहार सरकार, पुलिस महानिदेशक बिहार (पटना), जिलाधिकारी औरंगाबाद एवं गया जी, आरक्षी अधीक्षक औरंगाबाद एवं गया जी को 22 जनवरी 2026 को निबंधित डाक से पत्र भेजकर अपनें उपर

आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात समाचार सेवा

लगाये गये आरोप को झुठा, निरर्थक, पुलिस – माफिया गठजोड़ एवं सच को दबाने वाला बताया है। उन्होनें पत्र में बताया है कि मैं अपनें न्यूज पोर्टल के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्भिक रूप से खबर प्रकाशित करता रहा हूँ। नतीजन मेरी आबाज को दबानें के लिए बाँके बाजार थाना ( जिला – गया जी ) के एक झुठा केस में मुझे गिरफ्तार कर अगस्त 2025 से अबतक बंदी बनाये रखा गया है। 19 अगस्त की रात्री में मैं अपनें पैतृक आवास अम्बा थाना क्षेत्र के परता में गहरी नींद में सोया था । तभी सी एस वी भलुआही कैंप, अम्बा थाना, बाँके बाजार थाना ( गया जी ) की पुलिस भारी बल के द्वारा रात्री 3:00 बजे के करीब मेरे घर को घेर लिया गया। मेरे घर का दरवाजा जोर -जोर से पीट कर उठाया गया । बिना महिला पुलिस के मेरी पत्नि एवं बच्ची के साथ अभद्रता पूर्ण वर्ताव किये गये। घर में लगे सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया गया तथा डीभीआर पुलिस द्वारा उखाड़ लिया गया। मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ – साथ स्वतंत्र निर्भिक पत्रकार हूँ। मेरे पत्र के आलोक में यदि स्वतंत्र रूप से सेवा निवृत न्यायाधीश से जाँच करायी जाती है तो मैं बिल्कुल ही निर्दोष सावित होऊँगा। सच परेशान भले ही हो सकता है, गलत सावित हो ही नहीं सकता है।