डीके अकेला का रिपोर्ट
नवादा जिले के अंतर्गत गोपालपुर गांव के चर्चित हस्तियों में शुमार भाकपा माले के राज्य कमिटि के सदस्य और IPF आरपीएफ के नवादा के अध्यक्ष और बिहार राज्य के उपाध्यक्ष कामरेड सुरेंद्र सिंह के छोटी सुपुत्री कामरेड मधु मिश्रा के आकस्मिक निधन पर पूरे जिला में आज शोक की लहर चौतरफा तैर रही है. भाकपा माले के अनुषंगी संगठन ए पवा के सावित्री देवी के नेतृत्व में शोक श्रद्धांजलि दिल की गहराई से समर्पित किया. साथ ही मधु मिश्रा अकूत कुर्बानी को याद करते क्रांतिकारी लाल सलाम अर्पित कर उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प दुहराया. उक्त मौके पर कामरेड मधु मिश्रा के लिए गगन भेदी नारों से पूरा नवादा नगर गुंजायमान हो गया. कामरेड मधु को
श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं लाल सलाम।
कामरेड मधु की आकस्मिक मौत भले हो गई हो, लेकिन का. मधु का विचारधारा आज भी जिंदा है और रहेगा. भाकपा माले के लिए उनके समर्पण और त्याग हमेशा अमर रहेगा. कामरेड मधु के आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण जिला मर्माहत है. कामरेड मधु का एतिहासिक कदम भावी एतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायगा. कामरेड मधु भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्रोत हमेशा बने रहेंगे.
कामरेड मधु जी तेरे अरमानों को मंजीर तक पहुंचेंगे।
कामरेड मधु जी अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ऐपवा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और आधी जमीन पत्रिका की संपादक थी, कामरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की पुत्री थी पार्टी व ऐपवा में सक्रिय भूमिका निभाई थी,एक बफादार साथी थी सुगर से पिङित थी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई इस घङी है संगठन की क्षती हुई है।
25 जनवरी 2026 को नवादा कृष्णा पेलेस में सोक सभा होगी सभी साथियों समय पर नवादा सोक सभा में शामिल हों। मुख्य अतिथि, मीना तीवारी राष्ट्रीय महासचिव ऐपवा।
सावित्री गुप्ता राज्य उपअधयक्षय ऐपवा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऐपवा।
