शोक सभा आयोजित

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में वरीय महिला अधिवक्ता सह न्यायमित्र खैरा मिर्जा मुन्नी कुमारी के निधन पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय के अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित किया गया और उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने दो मिनट के मौन रखकर श्रद्धांजलि दी अध्यक्ष ने कहा कि मुन्नी देवी के पति ईश्वर दत्त पांडेय सेवा निवृत्त प्राचार्य बि एल इंडो औरंगाबाद थे और उनका पुत्र सुशील दत्त भभुआ में जेजेबी में प्रधान दंडाधिकारी है,तीन दशक से वकालत करने वाली मुन्नी कुमारी व्यवहार कुशल,मधुभाषी थी, शोक सभा के बाद सभी अधिवक्ताओं ने आज अपने को न्यायिक कार्य से विरत रखा, जिससे मुवक्किलों और गवाहों को न्यायिक कार्य न होने पर निराश लोटना पड़ा।