जागो हिंदू जागो, यह वक्त नहीं है सोने का : जितेंद्र

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

राष्ट्रीय विध्वंशकारी शक्ति के रूप में फैल रहा धर्मांतरण को राष्ट्र के लिए एक बड़ी खतरा बताते हुए बजरंग दल एकीकृत बिहार प्रदेश के पूर्व प्रदेश स्प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद् के आजीवन हितचिंतक तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच दिल्ली के केंद्रीय सदस्य जितेंद्र सिंह परमार ने धर्मांतरण को राष्ट्रतांतरण बताते हुए कहा कि भारत के जिस क्षेत्र में हिंदू अल्पमत में आया –वह क्षेत्र कट गया!एक स्वतंत्र देश बनता चला गया। इस्लामीक या ईसाइयत के नाम पर हिंदुओं पर बर्बरता पूर्वक अत्याचार तथा उनकी सामूहिक हत्या की जाने लगी !इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है– बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल तथा इसी प्रकार से देश का अन्य धर्मांतरित होता क्षेत्र। यदि सत्तास्वार्थ तथा भोगवादी विचारों वाला हिंदू धर्मनिरपेक्षता और आस्था के नाम पर प्रदूषित विचारधारा का राग अलापना बंद नहीं किया –तो दुकान, मकान ,प्रतिष्ठान ,मॉल, उद्योग –धंधे, सब कुछ बर्बाद हो जाएंगे !बीते समय में बांग्लादेश में वहां हिंदुओं को लक्ष्य करके जिस क्रूरता से मारा गया,वह दृश्य हृदयविदारक है ।
हिंदुओं का सामूहिक नरसंहार करने वाला क्रूरता को भी लज्जित करने वाले हत्यारों ने यह नहीं पूछा कि तुम हरिजन हो, बड़जन हो ,स्वर्ण हो बैकवर्ड हो या फॉरवर्ड हो। सिर्फ उसका लक्ष्य था– जो हिंदू है उसको मारो! अपनी –अपनी आस्था के नाम पर होने वाला धर्म परिवर्तन के षडयंत्र को गंभीरता से समझें –
यह मात्र धर्मांतरण नहीं है! धर्मांतरण के माध्यम से राष्ट्रांतरण का षड्यंत्र चल रहा है।
हिंदुस्थान के लिए एक बड़ी खतरा है । राष्ट्रांतरण के इस षड्यंत्र को यदि नहीं रोका गया तो आने वाला 10 साल हिंदुओं का अस्तित्व के लिए यह चुनौती बनकर खड़ा हो जाएगा।