उद्घाटन के बाद भी नहीं संचालित हो रहा है प्रखंड़ परिसर का सी एस सी केन्द्र

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर प्रखंड़ परिसर में लोक सेवायें सुगमता पूर्वक, उचित शुल्क पर उपलव्ध करानें हेतु एक निजी सी एस सी केन्द्र खोला गया है। उक्त केन्द्र का उद्घाटन अंचलाधिकारी मो. अकबर हुसैन एवं प्रखंड़ बिकास पदाधिकारी अवतुल्य कुमार आर्य नें संयुक्त रूप से फिता काट कर तीन दिन पूर्व मंगलवार को किया । सी एस सी केंद्र के उद्घाटन के समय

अंचलाधिकारी मो. अकबर हुसेन नें कहा कि इस केन्द्र से आम जनता को बाजार से कम शुल्क पर जाति, आवासिय, आय प्रमाण पत्र, एल पी सी, परिमार्जन प्लस, दाखिल खारीज,भू – लगान, आधार कार्ड, किसान रजिस्ट्रेशन जैसी तमाम सुविधायें नियमित रूप से बनायी जायेंगी ।
केन्द्र खुलते ही आम जनता उपर लिखित सेवायें के लिए उक्त सी एस सी केन्द्र पर आनें लगे। लेकिन उन्हें तब निराशा हाँथ लगा जब देखा कि सी एस सी केन्द्र संचालित ही नहीं हो रहा है। और तो और केन्द्र पर लगे सुविधाओं से संबंधित पोस्टर – बैनर भी संचालक द्वारा हटा लिया गया है। बनिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि सह वरीष्ठ कांग्रेसी नेता संजीव कुमार सिंह नें खबर सुप्रभात से बताया कि यह सी एस सी केन्द्र सिर्फ सरकार का जनता को ठगनें का एक झुनझुना भर है। आओ और गुमटी देखकर चले जाओ । यह कभी चालु ही नहीं होगा।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
क्या कहते हैं प्रखंड़ विकास पदाधिकारी – – प्रखंड़ परिसर के अंदर स्थापित सी एस सी केन्द्र के संचालन के संवंध में जब प्रेस प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बनिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सह वरीष्ठ कांग्रेसी नेता संजीव कुमार सिंह नें सवाल प्रखंड़ विकास पदाधिकारी मदनपुर से किया तो तो उन्होनें कहा कि अंचलाधिकारी की देख- रेख में उक्त केन्द्र का संचालन किया जाना है। फिर भी मैं सी एस सी केन्द्र संचालक से बात कर बताता हूँ कि क्यूँ चालु नहीं है ? उन्होंने फोन पर संचालक से बात कर कहा कि शीघ्र ही चालु करेगा नहीं तो निकाल बाहर किया जायेगा ।