हुसेनाबाद में गिरफ्तार सात साईबर अपराधियों में तीन युवक औरंगाबाद के भी शामिल, साईबर टीम संचालक आँजन का राजन सिंह सहीत दो अन्य

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

झारखणड़ राज्य के पलामु जिला के हुसेनाबाद पुलिस के द्वारा जपला में चलाये जा रहे साईबर ठगी गिरोह का भंडाफोर किया है तथा सात संचालकों को ठगी का नेटवर्क चलाते रंगे हाँथ घर दबोचा है। हुसेनाबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अंतर्राज्यीय गिरोह हुसेनाबाद में

हीअनिल कुमार विश्वकर्मा के मकान के तिसरी मंजिल पर किराये पर दो कमरे लेकर औन लाईन गेमिंग तथा साईबर ठगी कर लोगों से पैसा उगाही कर रहा है। जहाँ बड़ी संख्या में लोगों का आना – जाना हो रहा है। सूचना के आधार पर आरक्षी अधीक्षक पलामु के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसेनाबाद के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया । टीम ने त्वरीत कारवाई करते हुए छापेमारी कर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया । अभियुकों नें पुछताछ में बताया कि इस साईबर नेटवर्क का संचालक राजन कुमार सिंह ग्राम – आँजन, थाना -मदनपुर, जिला – औरंगाबाद ( बिहार ) एवं शेल्वी उर्फ मनीष – भिलाई (छतीसगढ़ ) तथा प्रवीण भैया पता – अज्ञात हैं।
औरंगाबाद जिले के तीन गिरफ्तार अभियुक्तों में (1) सुजीत कुमार विश्वकर्मा ( 23 ) पिता रामवरण विश्वकर्मा, ग्राम -मदनपुर, जि._ औरंगाबाद (2) अजीत कुमार विश्वकर्मा (25) पिता हरिनंदन विश्वकर्मा ग्राम – मदनपुर, जि.- औरंगाबाद (3) रोहित कुमार सिंह उर्फ राजा पिता उपेन्द्र सिंह पता – औरंगाबाद शामिल हैं। अन्य चार गिरफ्तार अभियुक्तों में ( 4 ) राहुल सिंह लोधी (22)पिता प्रदीप सिंह लोधी पता – भिलाई (छतीसगढ) ( 5 ) जुबैर अंसारी (35) पिता हरिश अंसारी, बोकारो, झारखंड़ (6) अयाज आलम उर्फ टिंकु (35) पिता – अब्दुल लतीफ अंसारी, पता – रामगढ़ ( झारखंड ),(7) अक्षय कुमार कुंडु पिता – जुबैर कसेरा, पता – राँची (झारखंड़ ) शामिल हैं । सभी गिरफ्तार अभियुक्तों से कई लैप टोप, कई महंगे बडे मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड, चेक बुक, पास बुक तथा अन्य उपकरण पुलिस नें मौके से बरामद की है । गिरफ्तार अभियुक्तों नें बताया कि प्रतिदिन सात से आठ लाख रुपये की ट्रान्जेक्सन इन लोगों के द्वारा की जाती रही है। जिस राशि में से सत्तर प्रतिशत राशि प्रोमोटर को एवं तीस प्रतिशत राशि प्रेंचाईजी को मिलता है। सवों पर हुसेनाबाद थाना कांड सं. 27 1 /2 5 दिनांक 01 /1 2 /20 2 5 के तहत सुसंगत धाराओं में केश दर्ज किया गया है। पलामु पुलिस इस साईबर नेटवर्क में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाशी में लग चुकी है तथा आम लोगों से अपिल भी की है कि ऐसे औन लाईन गेमिंग, नेटवर्क एवं साईबर ठगी से दूर रहें।