मदनपुर में चोरों का बढ़ा आतंक, बीते रात दो घरों में हुई चोरी

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना में बृद्धि देखनें को मिल रही है। बिते रात ग्राम दशवत खाप ( चातर पर ) के बंद पड़े दो घरों में मेन गेट का ताला तोड़ चोरों नें घर में प्रवेश कर लाखों का जेवर एवं नगदी लेकर फरार हो गये। गृह स्वामी रामजी यादव अपनें रिस्तेदार की शादी में घर में ताला बंद कर पुरे परिवार के साथ रुनियाँ गये हुए थें। तो वहीं पड़ोस में रहनें वाले मोहन सिंह भी घर बंद कर शादी में अपनें रिस्तेदार के घर इंटकोहिया गये हुए थें। चोरों नें रविवार की रात्री में एक साथ दोनों घरों में आभूषण एवं नकदी सहित करीव दस लाख मूल्य का सम्पति चुरा लिया। सुबह में घर का ताला टूटा देखकर पड़ोसियों नें दोनों को फोन पर घटना की सूचना दी । रामजी यादव एवं मोहन सिंह नें स्थानिय थाना एवं डायल 120 नम्बर को सूचना दी । पुलिस मामले की जाँच में लगी है। अब देखनें वाली बात यह है कि पुलिस की हाँथ चोरों की गिरेबान तक कब पहुँचती है। लेकिन इस घटना से लोगों में डर एवं भय का माहौल बन गया है।