अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
एन डी ए के घटक दल जदयू से टिकट पाकर रफीगंज से अपनी जीत सुनिश्चित कर शपथ ग्रहण के बाद विधायक बनें प्रमोद कुमार सिंह नें मदनपुर बाजार वासियों से मिलकर जीत में सहभागीता निभाने पर आभार प्रगट किया । मदनपुर दुर्गा चौक पर बाजार वासियों के द्वारा अपनें विधायक प्रमोद कुमार सिंह का एक समारोह आयोजन कर नागरिक

अभिनंदन किया। मंच की अध्यता पूर्व मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद नें की तथा संचालन संजय शर्मा नें किया। मंचस्थ सभी अतिथियों को संयुक्त रूप से विशाल माला पहनाकर स्वागत किया गया। उपस्थित जन समूह को अपनें संवोधन में विधायक प्रमोद सिंह नें कहा कि यह जीत मेरी नहीं, रफीगंज के तमाम जनता की है जिनकी सेवा मैं विगत बारह वर्षों से उनका भाई एवं बेटा बनकर करते आ रहा हूँ। रफीगंज के किसानों में जिस भरोसा के साथ मुझे जिताया है, मैं उसे पुरा करनें का हरसंभव प्रयाश करूँगा। हर खेत में उत्तर कोयल नहर का लाल पानी पहुँचाऊंगा । प्रखंड़ एवं अंचल कार्यालयों में मनमानी एवं भष्टाचार पर अंकुश लगोगी । सभी क्षेत्रों में चहुँमुखी विकास रफीगंज की एक नई कहानी लिखेगी । मौके पर विश्व हिन्दू परिषद् के ज्ञानदत पांडेय, नवीन पाठक, अर्जुन चौधरी, अनिल सिंह, भाजपा के दिग्य विजय सिंह, अभिमन्यु सिंह, प्रदीप सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लव कुमार सिंह, समाज सेवी सत्येन्द्र सिंह, भोला सिंह, राहुल कुमार, मधुसुदन पासवान, सहीत सैंकड़ो की संख्या में नागरिक उपस्थित थे । अभिनंदन समारोह के पश्चात मदनपुर के दुर्गा मंदिर तथा देवी स्थान में जाकर जगत जननी माँ जगदम्बा से आर्शीवाद लिया ।
