नयी सरकार से बिहार की जनता को सुख, शांति और समृद्धि सहीत ढ़ेरों आशायें जुड़ी हैं : नवीन पाठक

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


विश्व हिंदु परिषद् औरंगाबाद के जिला सह मंत्री नवीन कुमार पाठक नें प्रेस व्यान जारी कर कहा कि आज बिहार में नीतिस कुमार के नेतृत्व में एन डी ए की सरकार का गठन हुआ। मुख्यमंत्री सहीत दो – दो उप – मुख्यमंत्री सहीत कई मंत्रियों नें पटना के एतिहासिक गाँधी मैंदान में पद और गोपनीयता

की शपथ ली । शपथ ग्रहण समारोह का प्रधान मंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहीत कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस एतिहासिक पल का गवाह बनें। शपथ ग्रहण समारोह का विशाल जन समुह नें अपनें हृदय से धन्यवाद दिया । जैसे ही माननिय प्रधान मंत्री नरेन्द्र भाई मोदी नें गमछा लहराकर स्वागत किया, पुरा गाँधी मैदान तालियों की गुंज से गड़गड़ाता रहा । डब्बल इंजन की सरकार नें बिहार की महिलाओं को स्व – रोजगार हेतु खाते में 10 हजार रुपये, पेंशन की राशि 4 00 से 1100 सौ, 125 यूनिट बिजली मुफ्त, मुफ्त राशन, हर घर नल का पानी, हर घर शौचालय, सुदूर क्षेत्रों में भी सड़क – बिजली, शिक्षा – स्वास्थ्य में सुधार, हर व्यक्ति को पक्का घर, चमचमाती एक्सप्रेस वे, अयोध्या में रामलला का भष्प मंदिर का निर्माण, कश्मिर से धारा 370 एवं 25 (A) का खात्मा, SIR लागु कर घुँस पैठियों को बाहर करना आदि कई लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागु किया, जिससे बिहार की सभी जनता लाभान्वित हो रही है। इसी का नतीजा है कि महागठबंधन का सुफड़ा साफ हो गया और एन डी ए को 202 सिटों पर प्रचंड़ बहुमत मिली है। पुरे राज्य में पहली बार हिंसा रहीत चुनाव सम्पन्न हुआ, यह एक मिशाल कायम हुआ है। यह सिर्फ चुनाव में बहुमत ही नहीं है, बल्कि नयी सरकार पर मजबुत जबाबदेही है । न्याय के साथ बिकास की जिम्मेवारी है। अब बिहार भी बिकसीत राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा, इसकी जवाबदेही जनता नें एन डी ए के हाथों में एक बार पुनःसौंप चुकी है। श्री पाठक नें आगे कहा कि भय, भुख और भ्रष्टाचार मिटाना ही एन डी ए सरकार की प्राथमिकता रही है। नये उद्योग लगेंगें, बंद पड़े पुरानें चालु होंगे, बेकारी और पलायन रूकेंगे – – एन डी ए सरकार की प्राथमिकता है।