कच्चे स्पिरिट की एक बड़ी खेप बरामद, स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी में लोड़कर झारखंड से जी. टी. रोड़ के रास्ते ले जायी जा रही थी बक्सर, चालक सहीत चढ़ा पुलिस के हत्थे

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

मदनपुर पुलिस को गुरुवार की रात्री में शराब तस्करी रोकनें में एक बड़ी कामयावी हाँथ लगी है। रोज की भाँति कल संध्या गस्ती में मदनपुर पुलिस निकली थी । तभी वर्षा पेट्रोल पंप दर्जी बिगहा के समीप पुरव की ओर से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कर तेजी से आती दिखी । पुलिस को

कुछ संदेह हुआ तो रुकनें का ईशारा किया । तभी चालक कार रोककर भागना चाहा। पुलिस के जवानों नें उसे धर दबोचा । जव स्वीफ्ट कार J H 0 1 E P / 82 90 की तलाशी ली तो उसके अंदर एवं डिक्की से 35 – 3 5 लीटर के ब्लु कलर के कुल 13 जार में कच्चा स्पीटिट रखा पाया, जिसका उपयोग शराब बनानें में किया जाता है। स्वीफ्ट गाड़ी को कच्चे स्पी रीट एवं चालक को पुलिस अभिरक्षा में थानें में लाया गया । इस संवंध में मदनपुर थाना में कांड सं. 4 0 6 /2 5 दिनांक 14 /1 1/ 25 दर्ज कर धारा 3 0 ( A ) 3 4 /3 6 बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत् मामला अंकित किया गया है।गिरफ्तार चालक रामपुकार सिंह ( 28 yr.) पिता गंगा सागर सिंह, सा किन – कठार, थाना – कृष्णा ब्रह्म, जिला – बक्सर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। छापेमारी दल में PSI सुरेन्द्र कुमार, रोहित कुमार, ASI अजय पासवान, संजीव कुमार पाठक सहीत मदनपुर थाना के गृह रक्षक दल शामिल थें ।