बिहार में एन डी ए की प्रचंड जीत से पुरे मदनपुर क्षेत्र में मनी होली – दिवाली एक साथ

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


बिहार विधान सभा की कुल 24 3 सिटों के चुनाव परिणाम देर शाम आ गये । एन डी ए 203 सीट, महा गठबंधन 3 4 सीट तथा अन्य के खाते में मात्र 06 सिट ही गये । बिहार की जनता नें एक सिरे से जंगल राज पार्ट -2 को खारीज कर दिया है । जमानत पर रहनें वालों को इस चुनाव में बिहार की जनता एक सिरे से खारीज कर दिया। चच्चा तो आखिर

चच्चा ही निकले, बच्चा का जुमला हवा – हवाई हो गया । जैसे ही एन डी ए की प्रचंड़ जीत की खबर शोसल मिड़िया तथा टी.वी. के माध्यम से मदनपुर क्षेत्र की जनता को मिली, लोगों नें एक साथ होली और दिवाली मनाना शुरू कर दिया। एक दुसरे को जीत की खुशी में अबीर – गुलाल लगाकर मिठाईयाँ खिलायी तथा जमकर पटाखें छोड़ । औरंगाबाद जिले के कुल छः विधान सभा क्षेत्रों में से 5 पर एनडी ए समर्थित उम्मीदवारों नें जीत दर्ज करायी है। रफीगंज विद्यान सभा क्षेत्र से प्रमोद कुमार सिंह (जदयू ), औरंगाबाद सदर से त्रिविक्रम सिंह (भाजपा ), देव – कुटुम्बा सुरक्षित से ललन भुँइया ( हम ), ओबरा से डॉ. प्रकाश चंद्रा ( लोजपा – R ), नवीनगर से चेतन आनंद (जदयू ), गोह से अमरेन्द्र कुशवाहा ( राजद ) नें जीत दर्ज करायी।