नवादा से डीके अकेला का रिपोर्ट
नवादा जिले में अवस्थित इंग्लिश मॉडर्न स्कूल के सभाकक्ष में जन सुराज पार्टी की ओर से एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आज आयोजित की गई. प्रेस वार्ता को जन सुराज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मो.सैयद मशीउद्दीन व जन सुराज के प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह के संयुक्त तत्वाधान में प्रेस वार्ता सफल ढंग से सम्पन्न हुई. प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद सैयद मशीउद्दीन ने प्रेस

वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा की अब बिहार विधानसभा चुनाव के आखरी वख्त तक जन सुराज के साथियों तथा मतदाताओं को तन-मन-धन से मदद करने की एक मार्मिक अपील की.आपके आशा व अपेक्षा पर हम हमेशा खरा उतरने की गारंटी देते हैं.
जन सुराज के प्रवक्ता ने आगामी 11नवम्बर 25 को होने वाले बिहार विधानसभा के दूसरे चरण की चुनाव में नवादा जिला के पांचो विधानसभा से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य वोट देकर बहुमत से विजयी बनावे.जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अनुज सिंह ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 35 वर्षों से नवादा विधान सभा पर बर्चस्व व कब्जा या बंधक बना रहा है.मौजूदा वख्त की पुकार है कि एक सांपनाथ और दूसरे नागनाथ के हाथों में साढ़े तीन वर्षों से कैद बेड़ी से मुक्ति दिलाना मेरी प्राथमिकता है.नवादा विधानसभा के जिन गांव में स्कूल नहीं है,वहां स्कूल खुलवाना, शिक्षा और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करना है.क्षेत्र के भूमिहीनों को बासगीत हेतु 5 – 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध करवाना, बेघर वालों को पीएम आवास योजना के जरिये पक्का मकान मुहैय्या कराना,पेयजल और कृषि के क्षेत्र में हर खेत को पानी और हर हाथ को रोजगार से जोड़ना.साथ ही शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के लिए बिहारियों को अब दूसरे प्रदेश में पलायन करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. जन सुराज पार्टी के द्वय नेताओं ने खुलेआम कहा कि नवादा विधानसभा में शांति,सुरक्षा, विकास और समरसता के मूल दृष्टिकोण से जन सुराज के कर्मठ उम्मीदवार को बहुमत से बिहार विधानसभा भेंजे ताकि नवादा का समग्र चौमूँखी विकास द्रुतगति से हो सके।
