डीके अकेला का रिपोर्ट
निर्वाचन आयोग के द्वारा देश स्तर राज्य स्तर और जिला स्तर पर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता के लिए जिले के राज्य के और देश के चर्चित कलाकार खिलाड़ी एवं अन्य क्षेत्रों के प्रसिद्ध व्यक्तियों को निर्वाचन आयोग अपना स्वाइप आइकॉन बनती है जिनका काम होता

है क्षेत्र में जाकर मतदान के प्रति अपने कला के माध्यम से मतदाता को जागरूक करना और मतदान प्रतिशत बढ़ना। पर पिछले कई वर्षों से नवादा जिले का हाल बेहद ही उल्टा चल रहा है यहां पिछले कई वर्षों से एक ही व्यक्ति को जिला स्वीप आइकॉन बनाकर रखा गया है निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा। जबकि कुछ और नाम भी हैं जो जिला में स्वीप आइकॉन है, जैसे खुशबू कुमारी और विनय कुमार पर इन दोनों की उपस्थिति कहीं नजर नहीं आती। फिल्म अभिनेता सागर इंडिया का कहना है कि वह पिछले कई वर्षों से जिला प्रशासन के संपर्क में और जिला स्वीप आईकॉन बनने को लेकर अधिकारियों के संपर्क में भी हैं पर उन्हें विभाग का सिर्फ चक्कर लगवाए जा रहा है। यह बताते हैं की हर बार जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी उन्हें आश्वासन देते हैं पर इस बार तो हद ही हो गई अंत अंत तक में उन्हें इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में स्वीप आईकॉन नहीं बनाया गया। बड़े भावुक होकर अभिनेता सागर इंडिया और अभिनेत्री अनुराधा पंडित ने बताया कि किस तरीके से प्रशासन उन्हें इस ऑफिस से उसे ऑफिस का चक्कर लगवा रही है। एक बेहद ही उम्दा कलाकार और कला में डिग्री प्राप्त कई विषय में मास्टर हासिल कलाकार की स्थिति जिले में अगर यह है तो फिर आम लोगों की स्थिति क्या होती होगी। आगर जिला प्रशासन कलाकारों का सम्मान नहीं करेगी तो फिर क्या उम्मीद रखी जा सकती है की आने वाले दिनों में नवादा कला में देश स्तर पर अपनी सह स्थापित कर पाएगा।
जिला प्रशासन की इस रवैया से कलाकारों में भारी रोष है।
आखिर क्या वजह है की नवादा जिला के कई जिला पदाधिकारी का तबादला हो गया पर जिले के निर्वाचन विभाग के स्वीप आईकॉन अभी तक नहीं बदला गया। क्या नवादा में और कोई उम्दा कलाकार या कोई खिलाड़ी नहीं है जिन्हें यह मौका मिलना चाहिए ?
