सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जन सुराज पार्टी के रफीगंज विधान सभा के प्रत्यासी विकाश कुमार सिंह उर्फ बब्लु सिंह नें मदनपुर नगर पंचायत अंतर्गत खिरियावाँ मोड़ पर चुनाव संचालन करनें हेतु अपना प्रधान कार्यालय का फिता काटकर उद्घाटन किया। जन सुराज के सैंकड़ो कार्यकर्ता के साथ पार्टी कार्यालय में एक दुसरे का मुँह मिठा कर चुनाव में विजय पताका फहरानें का

एलान किया। खबर सुप्रभात से बातचित के क्रम में जन सुराज के रफीगंज विधान सभा के प्रत्यासी विकाश कुमार सिंह नें बताया कि आज तक बिहार में भय, भुख और भ्रष्टाचार की सरकार रही है। चाहे एन डीए की सरकार रही है या फिर इंडी महा गठबंधन की सरकार हो । गरीब जनता हमेशा ठगती चली आ रही है। पढ़े – लिखे युवा बेरोजगार होकर सड़क पर घुम रहे हैं या फिर 10 – 20 हजार की नौकरी हेतु दुसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। थाना, ब्लौक, समाहारणालय, कचहरी, रजिस्ट्री, अस्पताल आदि सभी जगहों पर घुँसखोरी चरम सीमा पर पहुँच चुकी है। बिना चढ़ावा के मृत्यु प्रमाण पत्र भी नहीं बनता है,न तो FIR ही थानें में दर्ज होता है। अपनी ही जमीन का मोटेशन करानें में मोटी रकम अंचल कार्यालय में ली जाती है। ट्रक मालिक को ब्लौक से आवास एवं राशन कार्ड दिए जाते हैं, वहीं ट्रक के चालक एवं खलासी को ये सुविधा नहीं मिलती है। चारो तरफ अपराधी और माफिआओं का बोलबाला हो चुका है। मोकामा में दो बाहुबलियों की बर्चस्व की लड़ाई में एक पार्टी के कार्यकर्ता दुलार चंद यादव को मौत के घाट उतार दिया जाता है। लोकतंत्र में ऐसी घृणीत हत्या का जनसुराज पुरजोर विरोध करती है एवं दोषियों पर कठोर कारवाई की माँग करती है। एन डीए एवं महागठबंधन दोनों ही घटक दलों में अपराधी – माफिआओं को टिकट देकर चुनाव लड़ानें की होड़ लगी है। जन सुराज पार्टी एक भी ऐसे गालत छवि के लोगों को उम्मीदवार नहीं बनायी है। जनसुराज सामाजिक समरसता के तहत टिकट का बँटवारा गुप्त सर्वे कराकर दी है।
विकास कुमार सिंह नें आगे बताया कि रफीगंज विधान सभा क्षेत्र आजादी के बाद से ही विकास के हर मोर्चे पर पिछड़ा हुआ है। आजतक जितनें भी जनप्रतिनिधि चुनाव जितते रहे हैं, वो सिर्फ अपना विकास में लगे रहे । क्षेत्र की समस्या ज्यों कि त्यों बनी रही है। मुझे सभी जातियों के बुजुर्ग – महिलाओं का आर्शीवाद एवं युवाओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है। जनता के इसी आर्शीवाद एवं प्यार से मुझे जीत सुनिश्चित मिलेगी । ग्यारह नवम्बर को रफीगंज की जनता क्रमांक संख्या – 7 पर स्कुली बस्ता चुनाव चिन्ह के सामनें की बटन दवाकर भारी मतों से जितानें का मन बना चुकी है।
