अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तान्या पटेल द्वारा आज अनुमण्डलीय कारा, दाउदनगर का औचक निरीक्षण किया गया। कारा में निरीक्षण के दौरान कारा में पदस्थापित जेल अधीक्षक अमित कुमार राय, एवं जेल भ्रमन अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार उपस्थित रहे। सचिव तान्या पटेल द्वारा जेल में संसिमित बंदियों के मनोरंजन हेतु जेल रेडियो जिसका नाम रेडियो दोस्ती है का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर सचिव ने कहा कि रेडियो दोस्ती की परिकल्पना

बहुआयामी उद्देश्य से की गई है, इसका उद्देश्य न सिर्फ बंदियों के मनोरंजन हेतु है, साथ ही बन्दियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता हेतु की गई है।
सचिव ने जेल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया गया तथा बंदियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया गया। सचिव ने कैदियों को कारा में उत्पन्न हो रही समस्याओं से अवगत होने के उपरान्त कैदियों के समक्ष ही तत्काल निदान करने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया। सचिव ने अपने निरीक्षण के दौरान बंदियों से उनके जमानत एवं अधिवक्ता के सम्बन्ध में पूछताछ किया तथा सभी कैदियों को कहा गया कि अगर आप निजी अधिवक्ता रखने में समक्ष नहीं है तो जेल में प्रतिनियुक्त जेल भ्रमण अधिवक्ता अथवा कारा प्रशासन से उसे अग्रसारित कराते हए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में भेजें जिससे कि पैनल अधिवक्ता की सेवा तत्काल उन्हें उपलब्ध कराया जा सके
जेल भ्रमण में निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा जेल की साफ-सफाई हेतु आवश्यक निर्देश भी दिया गया इसी क्रम में बरसात के मौसम को देखते हुए मौसम आधारित बीमारियों से बचाव तथा मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु हर संभव प्रयास करने का निर्देश देते हुए सम्बन्धित बीमारियों हेतु प्रचुर मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिष्चित कराने का निर्देश कारा प्रशासन को दिया तथा जेल में मिलने वाले खाने को मिनु के अनुसार और गुणवत्तापूर्ण रखने का निर्देश दिया ताकि बंदियों के बीच असंतोष की भावना के साथ-साथ उन्हें भोजनजनित बीमारी न हो। सचिव द्वारा सभी कैदियों से उनके अधिवक्ता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया गया तथा कहा गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक सहायता की आवष्यकता रखने वालो के लिए उन्हें मुफ्त पैनल अधिवक्ता की सेवा मुहैया करायी जाती है। कुछ ऐसे कैदी मिलें जिन्हें विधिक सहायता के अन्तर्गत पैनल अधिवक्ता की सेवा चाहिए उन्हें सचिव द्वारा पैनल अधिवक्ता की सेवा तत्काल उपलब्ध कराने हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई का निर्देश दिया। सचिव द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि जो भी नये कैदी जेल में आते हैं तो बंदी के दौरान उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बतायें साथ ही साथ अगर उन्हें विधिक सहायता की आवश्यकता है तो किस प्रकार उन्हें विधिक सहायता मिल सकती है के बारे में भी बतायें।
