सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर का बजरंग दल सेवा भाव से जन सेवा करनें में हमेशा अग्रणी एवं तत्पर शुरू से ही रहा है। चाहे दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा, गणपति पूजा, रामनवमी की शोभा यात्रा है या फिर छठ का पावन त्यौहार । क्षेत्र में सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सेवा – प्रकल्पों में बजरंग दल

हमेशा तत्पर दिखा है। इसबार लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा के सुअवशर पर मदनपुर का बजरंग दल प्रखंड़ संयोजक रितीक रौशन के नेतृत्व में उमगा तालाव पर सेवा प्रकल्प चलाया । छठ व्रतियों को गहरे पानी से सुरक्षा, उनके सामानों की निगरानी तो किया ही, इसके साथ ही सुबह में पारण के समय गरमा – गरम चाय भी पिलायी । बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा चलाये उमगा छठ घाट पर सेवा प्रकल्प की निगरानी एवं मार्गदर्शन विश्व हिन्दू परिषद् के जिला सह मंत्री डॉ. नवीन पाठक नें की ।