ओझा – गुणी के चक्कर में एक वृद्ध व्यक्ति की पीट- पीटकर की गयी हत्या, पुलिस नें सभी हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


सलैया थानाक्षेत्र के तेतरीया टोले नयकाडीह निवासी बालेश्वर भुंईया को गाँव के ही गोतिया परिवार के लोगों द्वारा हथिया पहाड़ी के पास ले जाकर लाठी -डंडे से पीट- पीटकर हत्या कर दी गयी । घटना की लिखित शिकायत मृतक वालेश्वर भुईयाँ के पतोहु नें सलैया थाना में दर्ज कराई। सलैया थाना

कांड सं. 99 / 2 5 दिनांक 12 / 10 / 25 के तहत् सुसंगत धाराओं में प्रापमिकी अंकित किया गया। सलैया पुलिस नें घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी । पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया। पुलिस नें त्वरीत कारवाई करते हुए तकनीकि अनुसंधानए एवं आम सूचना के आधार पर घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया । सभी अभियुक्तों नें घटना में अपना – अपना स्वीकारोक्ति व्यान दिया l सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गाया। घटना के संवंध में गिरफ्तार अभियुक्त सुकेश भुईयाँ नें बताया कि मृतक वालेश्वर भुईया के ओझा – गुणी करनें के कारण मेरे भाई,,,, भुंईया की मृत्यु 10 /10 / 25 को हो गयी थी । इसी का बदला लेने के लिए इसकी हत्या हमलोगों नें कर दी । गिरफ्तार सभी सातो अभियुक्त तेतरिया टोले नयकाडीह, थाना – सलैया के निवासी हैं । (।) सुकेश भुईयाँ पिता हरि किशन भुंईया (2) नंदलाल भुईयाँ पिता नरेश भुईयाँ (3) शंकर भुईयाँ पिता जयनंद भुईयाँ( 4 ) अजितभुईयाँ पिता जयनंद भुईयाँ(5 ) दुर्गा भुइयाँ पिता जयनंद भुईयाँ (6) सुरेश भुईयाँ पिता दरोगी भुईयाँ (7) कृष्णा भुईयाँ पिता राजकुमार भुईयाँ हैं।