पीयूसीएल के नवादा जिला कार्यालय का मिर्ज़ापुर में हुआ विधिवत उद्घाटन

डीके अकेला का रिपोर्ट



नवादा 12 अक्टूबर जिले में नगर के अंतर्गत लाईनपर मिर्ज़ापुर में प्रोफेसर कॉलनी में जयंती निराला नीलय भवन में आज मानवाधिकार से जुड़े लोक स्वातंत्रय संगठन ( पीयूसीएल ) नवादा जिला कार्यालय का विधिवत उद्घाटन पीयूसीएल के आजीवन सदस्य सह ग्राम निर्माण मंडल

सेखोदेवरा आश्रम,कौआकोल के प्रधानमंत्री अरबिंद कुमार के कर कमलों द्वारा बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ. सनद रहे कि पीयूसीएल के संस्थापक लोकनायक जयप्रकाश नारायण थे और प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश वी.एम.तरकुंडे थे. कालांतर में PUCL के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र सच्चर हुए थे.
नव निर्वाचित पीयूसीएल की जिला कमिटी की बैठक जिला कार्यालय मिर्ज़ापुर में डॉ ओंकार निराला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक का संचालन पीयूसीएल के जिला सचिव नारायण पासवान ने की. प्रवेक्षक की भूमिका में मौजूद पीयूसीएल के राष्ट्रीय पार्षद डी.के. अकेला थे. उक्त बैठक में कुल 15 जिला कमिटी के सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित थे.
बैठक का मूल विषय : –
1.पीयूसीएल के जिला सम्मेलन की समीक्षा,
2.पीयूसीएल जिला इकाई का प्रशिक्षण शिविर पर विचार,
3.सदस्यता अभियान और नवीनीकरण,
4.सांगठनिक सुदृढीकरण पर विचार एवं अन्यान्य.
पिछले 21सितंबर को सम्पन्न जिला सम्मेलन की समीक्षा के दौरान उपलब्धि के बतौर रहा काफ़ी सफल, बहुत संतोषजनक, बेहद उत्साहवर्धक व खूब प्रभावकारी रहा.वहीं कुछ अव्यवस्था की झलक भी दिखाई दी. समुचित ढंग से जिम्मेदारी की बंटवारा का अभाव दिखा. कुर्सी कम और हॉल छोटा पड़ गया. मानवाधिकार के प्रति जिनकी कुछ योगदान या भूमिका न हो वैसे लोगों को सम्मेलन में कदापि न आमंत्रित किया जाय. क्योंकि तब तो इससे पीयूसीएल की प्रसंगिकता पर ही सवाल उठ खड़ा हो जायगा.
पीयूसीएल नवादा जिला इकाई यानी जेनरल बॉडी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नवादा में आगामी 10 दिसम्बर 2025 को मानवाधिकार दिवस के सुअवसर पर सर्वसम्मति से करने का निर्णय लिया गया है.
सदस्यता अभियान में प्राथमिकता उसे देना है या सदस्य बनाना है जो PUCL के उदेश्य, लक्ष्य और कार्यक्रम को अंगीकार करता हो.जो मनवाधिकार के प्रति संवेदनशील हो, नागरिक स्वतंत्रता और मानवीय मूल्यों के प्रति सदैव सजग व सक्रिय हो. उसे ही सदस्य बनाएंगे.
ठोस सांगठनिक सुदृढीकरण के मध्येनजर यह निर्णय लिया गया कि हरेक माह में पीयूसीएल की एक बार जिला कमिटी और एक बार जी बी की नियमित बैठक करना संगठन की सक्रियता व जीवंतता को सदैव बरकरार रखने के लिए अनिवार्य है. अन्यान्य में पीयूसीएल कार्यालय के नियमित संचालन, जिला कोष की स्थिति को मजबूत करने और संगठन के नाम से एक ज्वाइट खाता खोलवाने पर विचार किया गया. आज की बैठक में पीयूसीएल के नव निर्वाचित जिला कमिटी के सदस्यों में अध्यक्ष -डॉ ओंकार निराला, उपाध्यक्ष -अशोक समदर्शी, सचिव -नारायण पासवान,सह सचिव रंजीत प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य :-
अरबिंद कुमार,डी.के.अकेला,शशि भूषण शर्मा, बिंदु कुमारी,बिपलेन्द्र कुमार,रामविलास मांझी, मनोज जादूगर, रामविलास राजवंशी संजीरा देवी,राम जनम चौहान आदि उपस्थित थे. अध्यक्षीय भाषण डॉ ओंकार निराला द्वारा दिए जाने के साथ ही बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।