नहीं रहे सुचना के अधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतन सिंह

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार आबाज उठाने वाले, सूचना के अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतन प्रसाद सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे । बिहार ही नहीं पुरे देश में जहाँ कहीं भी भ्रष्टाचार होनें की शिकायत मिलती थी, संतन प्र. सिंह सूचना के अधिकार के तहत आंकड़े की माँग संवंधित विभाग से

माँगते थे। उसके बाद उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय में PIL दाखिल कर खुद बहस कर अपना तर्क रखते थे। तुरंत सुनवाई होती थी । कभी सुनवाई नहीं हुई तो खुद ही गमछा बिछाकर घरना पर बैठ जाते थे। दिल्ली के शाहीन बाग में N RC के मुद्दे पर महीनों मुस्लिम महिलाओं में सड़क जाम कर N RC वापस लेने के लिए आन्दोलन चलाया, तो पुरे भारत से एकमात्र संतन प्रसाद सिंह नें उसी शाहीन बाग में अकेला गमछा बिछाकर N RC लागु करनें के लिए घरना दिया। इसक्रम में कुछ N RC बिरोधी गुट के द्वारा इनपर जानलेवा हमला भी किया गया था। अब यह आबाज सदा के लिए खामोश हो गयी। ये कुछ दिनों से उदर रोग से परेशान थें। इनका ईलाज पटना एम्स में किया जा रहा था। बुधबार की रात ईलाज के क्रम में ही इनकी मौत हो गयी । इनका उम्र 65 वर्ष के करीब था। ये मदनपुर थाना क्षेत्र के पतेया ग्राम के निवासी थे। अपने पीछे एक पत्नि एवं एक मात्र अविवाहित पुत्री जो पेशे से इंजिनियर है छोड़ गये हैं। सनद हो कि संतन प्रसाद सिंह झारखंड सरकार से जिला कल्याण पदाधिकारी के पद से सेवानिवृति के पश्चात अपनें पैतृक गाँव पतेया में ही स्थायी रूप से रह रहे थें।