अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में जिला जज चतुर्थ न्यायधीश आंनद भूषण का स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित किया गया अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि विदाई समारोह में न्यायधीश आनन्द भूषण काफी भावुक हुए और कहा कि मगध में गया के बाद औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में न्यायिक कार्य करने का अवसर जून


2023 से प्राप्त हुआ यहां बार और बेंच के मधुर तालमेल से अच्छी तादाद में वाद निष्पादन सुलभ हुआ यह तालमेल आगे भी जारी रखें और अधिक से अधिक मुवक्किलों को लाभ दिलाने का प्रयास करें, कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने साल बुके मेमेटो माला देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के कामना करते हुए पुनः औरंगाबाद न्यायिक सेवा में आने का आग्रह किया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि न्यायधीश आनंद भूषण का स्थानांतरण न्यायिक एकादमी पटना में उपनिदेशक पद पर हुई है, विदाई समारोह में न्यायधीश विश्व विभूति गुप्ता, उमेश प्रसाद, निशित दयाल, विवेक कुमार सिंह, मनीष जयसवाल,पंकज पांडेय, लाल बिहारी पासवान, एपीपी धर्मराज शर्मा, इरशाद आलम,सुरजमल शर्मा,अनील कुमार चतुर्वेदी, जिला विधिज्ञ संघ कार्यकारणी सदस्य प्रदीप कुमार,क्षीतीज रंजन, सुर्दशन यादव, दिलीप कुमार सिंह, सतीश कुमार स्नेही तथा अधिकांश न्यायिक कर्मचारी भी उपस्थित होकर विदाई दिये।