सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर के मुर्गा व्यावसायी बब्लु खान उर्फ पिंटु की हत्या 22 सितम्बर की रात्री में कर शव को भुईया टोली से उत्तर एक कुँए से बरामद किया गया था। मदनपुर पुलिस इस सनसनी खेज हत्या की गुत्थी सुलझानें में लगी थी । पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया था। टीम नें आम सूचना संकलन, ह्युमन इंटेलिजेंस एवं तकनीकि

विशलेषण के आधार पर त्वरीत गति से हत्या कांड़ में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों नें अपनें स्वरोक्ति व्यान में अपना – अपना जुर्म स्वीकार किया । गिरफ्तार अभियुक्त छोटु कुमार नें पुलिस के सामनें खुलासा किया कि मृतक बब्लु खान उर्फ पिंटु एक मनचला किस्म का लड़का था । बह भुंईया टोली के ही रास्ते अपनें घर आया – जाया करता था। आनें – जानें के क्रम में महिलाओं के साथ छेड़खानी करनें एवं अश्लील हरकत करता था। मृतक रेयाज मेरी भतीजी एवं बलेन्द्र भुंईया की पत्नि के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ भी किया था। उसके इस गलत हरकत के लिए उसे रास्ते से ही हटानें का निर्णय लिया । 22 सितम्बर की रात्री में दुकान से घर लौटने के क्रम में योयनाबद्ध तरीके से सभी गिरफ्तार पाँचों अभियुक्तों नें पीछे से गर्दन पर लाठी से मारकर जख्मी कर घर के पीछे ले जाकर हत्या कर दी । शव को छुपाने के लिए थोड़ी दूर पर उत्तर दिशा में स्थित एक गढ्ढानुमा कुँआ में फेंक दिया । गिरफ्तार अभियुक्तों में (1) छोटु कुमार पिता स्व. सोहन प्रसाद वार्ड न.3 मदनपुर नगर पंचायत(2) बिलेन्द्र भुंईचा उर्फ चेंगड़ा पिता रामवृक्ष भुंईया (3) उपेन्द्र भुंईया उर्फ बहरा पिता स्व. मितन भुँइया ( 4 ) संतन भुंईया उर्फ गुरु जी पिता जितन भुँइया (5) रमेश भुंईया उर्फ बढ़का हाथी पिता सोहराज भुँइया सभी वार्ड न. o 1 मदनपुर नगर पंचायत के निवासी हैं। इस हत्या से संवंधित मदनपुर थाना में कांड सं.3 83 / 25 दिनांक 25 /09 /2 5 सुसंगत धाराओं में अंकित किया गया है। सनद हो कि मृतक के भाई रेयाज के द्वारा दिनांक 25 /O9 / 25 को मदनपुर थाना में अपने भाई बब्लु ( मृतक ) के गुमसुदगी का आवेदन दिया गया था।