सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली की 29 सितम्बर ( सोमबार ) की रात्री में थानाक्षेत्र के मिर्जापुर गाँव में एक पुत्र नें अपनी ही माँ की हत्या कुल्हाड़ी से मारकर कर दी है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार नें सूचना मिलते ही काड़ का सत्यापन हेतु घटना स्थल पर पहुँचे। थानाध्यक्ष के मुताबित घटना स्थल पर परिजनों एवं आसपास के लोगों से पता

घटना के बारे में पता चला कि मृतिका डोमनी देवी ( 65 yr.)पति बिगन चौहान का खुद का पुत्र बसंत चौहान नें जमीन विक्री करनें की बात पर उत्पन्न बिबाद में घर में रखे कुल्हाड़ी से अपनी माँ ( डोमनी देवी ) के कनपटी पर जोरदार वार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी । थानाध्यक्ष द्वारा घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद का तत्काल दी गयी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। साक्ष्य संकलन हेतु जिला से FSL की टीम लगायी गयी। गठित टिम द्वारा आम सूचना संकलन, ह्युमन इंटेलिजेंस एवं तकनीकि अउसंघान के आधार पर घटना के कारक कलियुगी पुत्र बसंत चौहान को त्वरीत गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया। अभियुक्त बसंत चौहान नें हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि अपने उपर हुए कर्ज की भरपाई हेतु पुश्तैनी जमीन बिक्री करना चाहता था, जिसका उसकी माँ बिगनी देवी नें पुरजोर विरोध किया । तभी गुस्से में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी से कनपटी पर जोरदार वार कर दिया । नतीजन मृतिका की मौत हो गयी। घटना 29 सितम्बर की रात्री 08:00 बजे के करीब की है। इस संबंध में मदनपुर थाना कांड सं. 3 8 6 / 25 दिनांक 30 /09 / 25 के तहत् सुसंगत धाराओं में अंकित किया गया है। स्थानीप लोगों के समक्ष शव का पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण हेतु औरंगाबाद भेजा गया।