संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अंबा थाना क्षेत्र के परता गांव निवासी निशांत कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का मांग किया है।आवेदन में कहा है कि 30 अगस्त को ओवरब्रिज के समीप उनका चालक हाईवा गाड़ी से सामग्री गिराकर लौट रहा था। जसोइया मोड़ के पास उक्त गाड़ी को मदन सिंह एवं रवि के द्वारा रोक कर उसकी चाभी ले ली गई। उसके बाद गाड़ी में लगे जीपीएस को हटाने का प्रयास किया। जीपीएस नहीं हटने पर गाड़ी को चतरा मोड़ के पास ले जाया गया।