तबादला पर दी बधाई

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

व्यवहार न्यायालय के जिला जज चतुर्थ न्यायधीश आंनद भूषण का न्यायिक अकादमी पटना में उपनिदेशक पद पर तबादला होने पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने संयुक्त रूप से बुकें और न्यायलय से जुड़े

फोटोफ्रेम देकर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल में की गई न्यायिक कार्यो की सराहना किया अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय के कई प्रशासनिक कार्यो में न्यायाधीश आंनद भूषण का अहम योगदान रहा है,बार बेंच में मधुर सम्बन्ध के हिमायती पूर्व में भी बिहार न्यायिक अकादमी में अपना योगदान दिये थे, न्यायिक पदाधिकारी आंनद भूषण ने कहा कि हमारे तीसरी कार्यकाल में छपरा,गया के बाद औरंगाबाद रहा और जिला विधिज्ञ संघ अधिवक्ता संघ बहुत अच्छा है अधिवक्ता समाज आपसी तालमेल और सोहार्द के साथ वाद निष्पादन में भरपूर सहयोग करते हैं,हमें मौका मिला तो दुबारा व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में आऊंगा।