नवादा प्रखंड के सभी गाँव के सेवादारों का प्रशिक्षण विधायक विभा देवी के कार्यालय में सम्पन्न, सार्वजनिक जन समस्या समाधान में आप हमें सिर्फ साथ दें, हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार : राजबल्लभ

डीके अकेला का रिपोर्ट


नवादा जिले के अंतर्गत पूर्व श्रम राज्य मंत्री राज बल्लभ प्रसाद के निर्देश पर नवादा विधायक विभा देवी के कार्यालय में नवादा प्रखंड के सभी गाँव में कार्यरत सेवादारों की एक महत्वपूर्ण बैठक, प्रशिक्षण शिविर सह श्रम कार्ड वितरण समारोह का सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के

संरक्षक पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद और मंच का संचालन ट्रस्ट के अधिकारी शंभू विश्वकर्मा ने किया. पहाड़पुर और स्टीलनगर गाँव से भारी तायदाद में महादलित शामिल थे, क्योंकि मंत्री जी के निर्देशानुसार करीब 350 निर्माण मजदूरों का रजिस्ट्रेशन मुफ्त में हो चूका है, जिनका कार्ड वितरण समारोह में तकरीबन हजारों SC/ST समुदाय के लोग उक्त प्रशिक्षण शिविर में सक्रियता के साथ उपस्थित थे.इस महत्वपूर्ण बैठक व प्रशिक्षण शिविर के अहम कार्यक्रम में मंचसीन पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद, नवादा के एम. एल. सी.-अशोक यादव, विधायक- विभा देवी,जिला परिषद के अध्यक्ष- पुष्पा राजवंशी,उपाध्यक्ष-निशा चौधरी,नरहट प्रखंड के अध्यक्ष, नवादा प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप यादव, समाजसेवी बाल्मीकि यादव आदि मौजूद थे.
प्रशिक्षण शिविर का मूल विषय- “नागरिक के संवैधानिक अधिकार और हासिल करने के उपाय और तरीके “.पर सघन और गहन विचार मंथन जमकर हुआ.सभी वक्ताओं ने दिल खोलकर और डटकर समाज के हरेक तबके के लिए अपने-अपने विचार अभिव्यक्त किये. ट्रस्ट के वरीय पदाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह ने अपने व्यक्तव में पिछले दिनों राज कृष्णा ट्रस्ट के द्वारा चलाये गये जनहितैषी कार्यक्रमों का विस्तार पूर्वक जिक्र किया.इसमें राज बल्लभप्रसाद, विभा देवी और अशोक यादव के अद्वितीय अमूल्य योगदान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि राज बल्लभप्रसाद का कोई जोड़ नहीं, बल्कि ये बेजोड़ हैं.जो सिर्फ मतलबी यार हैं,वो आज इनके सामने कोई प्रतिद्वंन्दी ही नहीं है सबके सब साबित बौना हैं.
उक्त महत्वपूर्ण बैठक व शिविर को सम्बोधित करते हुए एमएलसी अशोक यादव ने कहा कि राज कृष्णा ट्रस्ट का कार्य बहुत ही काबिलेतारीफ रहा है.मैं इस मंच से
यह खुलेआम घोषणा करता हूं कि समाज के दबे -कुचले गरीब और असहाय पीड़ित व्यक्ति के लिए जो भी न्योचित मदद की जरूरत होगी, वहाँ अशोक यादव सदैव सेवा में तत्पर और तैयार दिखेगा. आपसबों की सेवा के लिए मैं सदा समर्पित हूँ और रहूंगा.
जिला परिषद चेयरमेन पुष्पा राजवंशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज मैं जहाँ हूँ,उसकी कल्पना मैंने भविष्य में भी नहीं की थी. नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष महादलित परिवार की बेटी है, जो पूर्व राज्य मंत्री राज बल्लभ प्रसाद की देन और कृपा है. इसके पहले नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष महादलित समुदाय से क्या कभी हुआ था ? किसी ने कभी सोचा था कि जिला परिषद के उपाध्यक्ष निशा चोधरी ने कहा कि राजबलभ प्रसाद को मसीहा या बाहुबली कहने पर घोर आपत्ति जताते हैं. कोरोना काल के विकट परिस्थिति का मामला हो या नवादा में समाज के निचले पायदान पर पड़े या हासिये पर अटके लोगों के उत्थान और समग्र विकास के लिए इन्होंने ने हृदय खोलकर जो योगदान दिया वो चिरस्मनीय और अमिट रहेगा.
उक्त ऐतिहासिक बैठक को सम्बोधित करने वाले प्रधान वक्ता एवं ट्रस्ट के संरक्षक और निर्देशक राजबल्लभ प्रसाद ने कहा कि हम, जिला कलक्टर, मुख्य मंत्री या प्रधान मंत्री आपके मालिक, हाकिम या योस्ताद नहीं, बल्कि आपका सेवक हैं. आपके ही टैक्स के आमद राशि जो सरकारी खजाना में आने के उपरांत वो सरकारी राशि कहलाता है. आपके ही टैक्स से लिये गये राशि से प्रधान मंत्री,मुख्य मंत्री,डीएम, lएसपी समेत तमाम विधायका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के साथ तमाम कर्मचारियों को वेतन-भत्ता का भुगतान हो रहा है. यह हमारा योगदान है, किसी की कृपा नहीं है.
राजबल्लभ प्रसाद ने एलानिया तौर पर डंके की चोट पर साहस और निर्भीकता के साथ साफ बतौर कहा कि सार्वजनिक जन समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए अगर आप हमें साथ देने के लिए तत्पर और तैयार हैं तो राज बल्लभ प्रसाद ने डंका की चोट पर आज यह ऐलान भी कर दिया कि जहाँ किसी भी जनता की जरा सा भी पसीना बहेगी, वहाँ राजबल्लभ प्रसाद का धाराप्रप्रभाव ख़ून बहेगा.
रिपोर्ट : डी. के. अकेला.