सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर – शुक्रवार की सुबह एनएच -19 से उतर स्थित भुइयां टोले मे एक कुएं से एक 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई है.मृतक की पहचान मदनपुर मस्जिद गली तेलिया आहर के समीप निवासी स्व.इबरत हुसैन के पुत्र मो.रियाज़ आलम उर्फ़ पिंटू के रूप मे हुई है.इस घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया है.वहीं पूरे इलाके मे चर्चा का विषय बन गया है.परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक एनएच किनारे मछली बाजार के समीप मुर्गा का कारोबार करता था.वो 22 सितंबर की रात्रि 9.30 बजे से गायब हो गया था.इस मामले मे उसके भाई मो.इम्तियाज़ के द्वारा मदनपुर थाने मे लिखित शिकायत की गई थी.जिसके बाद थाना के द्वारा कांड दर्ज किया गया था.शुक्रवार की सुबह भुइयां टोले से उतर कुछ दूरी पर एक कुएं मे एक व्यक्ति को मृत अवस्था मे देखा गया.इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या मे लोग इकट्ठा हो गये.उसके आस पास के लोगों के द्वारा उसकी पहचान की गई.सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ -2 चन्दन कुमार,थानाध्यक्ष राजेश कुमार सशत्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जाँच की.इस मामले मे सदर एसडीपीओ -2 ने बताया कि,मृतक के परिजनों ने बताया कि,यह युवक 22 सितंबर से गायब था.जिसमे मदनपुर थाने मे शिकायत कि गई थी.कांड भी दर्ज किया गया है.प्रथम दृष्ट्या प्रतित होता है कि,इसकी हत्या गला दबाकर की गई.परिजनों के संदेह पर कुछ लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है.पुलिस हर बिंदुओं पर संघनता से जाँच कर रही है.इसमे जो भी दोषी हैँ उन्हे बख्सा नही जायेगा.बहुत जल्द इस हत्या का उद्भेदन किया जायेगा.फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दी है.इधर मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं परिजनों ने मांग की है कि, जितना जल्द हो अपराधियों को गिरफ्तारी हो और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कारवाई हो.मृतक अपने चार भाइयों मे सबसे छोटा था.उसकी मां समीमा खातून का रो रोकर बुरा हाल है.