रफीगंज विधानसभा के सम्मानित नागरिकों के प्रति लोजपा(आर) के प्रदेश महासचिव ने व्यक्त किया आभार

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं वर्ष 2025 विधानसभा चुनाव के भावी प्रत्याशी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को रफीगंज में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए सभी एनडीए

कार्यकर्ताओं एवं रफीगंज विधानसभा के सम्मानित नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन न सिर्फ ऐतिहासिक रहा बल्कि जिले के सभी कार्यकर्ता सम्मेलन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।जिस तरह से यहां की जनता ने भरी बारिश के बाद भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे वह इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि यहां की जनता रफीगंज में बदलाव की ओर अग्रसर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष में यहां की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। क्योंकि वर्तमान विधायक के द्वारा एक भी ऐसा काम नहीं किया गया जो जनता के हित में हो। जो भी काम दिख रहा है वह एनडीए की देन है। हर जगह विधायक का विरोध इस बात की तस्दीक कर रही है कि जनता काफी आक्रोशित है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पिछले सात वर्षों में 9 करोड़ लोगों का इलाज हुआ,जो कि देश ही नहीं विश्व में भी एक मिशाल है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में व्यापक कार्य हुए। सभी बसावटों को मुख्य सड़क से जोड़ा गया। सात निश्चय योजना के तहत गांव एवं शहरों का विकास हुआ। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से आर्थिक रूप से असमर्थ परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर पारिवारिक स्थिति सुदृढ़ कर रहे है। अब तो इस योजना को ब्याज रहित कर सरकार ने बिहार के छात्रों को बड़ी राहत दी हैं।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यापक परिवर्तन हुए। जिस राज्य में 2005 से पहले 52 नरसंहार हुए थे। उसी बिहार की कानून व्यवस्था अब सुशासन की सरकार में तब्दील हो गई हैं। बिहारवासी भयमुक्त वातावरण में जी रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर कार्यक्रम की सफलता को लेकर एनडीए घटक दल के सभी नेताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।