डीके अकेला की रिपोर्ट
11 सितंबर CPI(M) से जुड़े एडवा की नवादा जिला इकाई की सम्मेलन सफ़लता पूर्वक संपन्न हुआ. सम्मेलन में एडवा की सैकड़ों सक्रीय महिलाओं ने भाग लिया.
मंच का संचालन पुष्पा कुमारी, एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने झंडोत्तोलन की तदोपरांत शहीद वेदी पर फुल माला चढ़ा कर सम्मेलन का विधिवत उदघाटन राष्ट्रीय नेत्री

रामपरी के द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि एडवा पुरे देश की महिलाओं को समानता, शिक्षा, रोजगार और अधिकार की लड़ाई लड़ती है। वर्तमान समय में केन्द्र और राज्य की सरकार में सबसे अधिक शोषण की शिकार महिलाऐं ही हो रही है। रोज बलात्कार, हत्या, और महिला उत्पीड़न की घटना अखवारों के पन्नों में छपते है। नितीश कुमार की सरकार ने कहा कि सभी भूमिहीनों को बास के लिए 5 डिसमिल जमीन देंगे जो झूठा साबित हुआ। नवादा जिला में सबसे अधिक दलित महादलित परिवार भूमिहीन है उनके पास बास की जमीन नहीं है, किसी तरह फूस के घर में जानवर के तरह जीवन बसर कर रहे हैं। एडवा मांग करती है कि डीबंदोउपाध्य आयोग के मुताबिक 22 लाख एकड़ जमीन गरीब में बाटा जाऐ। समूह की महिलाओं को माईक्रोफाईनेनस कम्पनी अधिक ब्याज दर पर लोन देकर किस्त वसूली के नाम पर महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं। सरकार जब बड़ी बड़ी कम्पनी को 17 लाख करोड़ रुपये का लोन दे सकती है तो इस गरीब महिला को रोजगार के लिए क्यों नहीं है इसलिए एडवा मांग करती है कि माईक्रोफाईनेनस कम्पनी को बंद कर सरकारी बैंक से बि ना ब्याज का लोन दिया जाऐ। भाजपा सरकार सत्ता में बने रहने के लिए गरीबों और महिलाओं का वोट चोरी कर उसका अधिकार छीना जा रहा है।सबसे पहले एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने झंडोत्तोलन की तदोपरांत शहीद वेदी पर फुल माला चढ़ा कर सम्मेलन का विधिवत उदघाटन राष्ट्रीय नेत्री रामपरी के द्वारा कि या गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि एडवा पुरे देश की महिलाओं को समानता, शिक्षा, रोजगार और अधिकार की लड़ाई लड़ती है। वर्तमान समय में केन्द्र और राज्य की सरकार में सबसे अधिक शोषण की शिकार महिलाऐं ही हो रही है। रोज बलात्कार, हत्या, और महिला उत्पीड़न की घटना अखवारों के पन्नों में छपते है। नितीश कुमार की सरकार ने कहा कि सभी भूमिहीनों को बास के लिए 5 डिसमिल जमीन देंगे जो झूठा साबित हुआ। नवादा जिला में सबसे अधिक दलित महादलित परिवार भूमिहीन है उनके पास बास की जमीन नहीं है, किसी तरह फूस के घर में जानवर के तरह जीवन बसर कर रहे हैं। एडवा मांग करती है कि डीबंदोउपाध्य आयोग के मुताबिक 22 लाख एकड़ जमीन गरीब में बाटा जाऐ। समूह की महिलाओं को माईक्रोफाईनेनस कम्पनी अधिक ब्याज दर पर लोन देकर किस्त वसूली के नाम पर महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं। सरकार जब बड़ी बड़ी कम्पनी को 17 लाख करोड़ रुपये का लोन दे सकती है तो इस गरीब महिला को रोजगार के लिए क्यों नहीं है इसलिए एडवा मांग करती है कि माईक्रोफाईनेनस कम्पनी को बंद कर सरकारी बैंक से बिना ब्याज का लोन दिया जाऐ। भाजपा सरकार सत्ता में बने रहने के लिए गरीबों
मुख्य अतिथि डॉ शिप्रा रानी यादव ने सम्मेलन में लिया .
सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर
इसके बाद एडवा की जिला सचिव पुष्पा कुमारी पिछले तीन साल का रिपोर्ट रखी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में महिलाओं के साथ चौतरफा हमला बढ़ा हैं। आजादी के 79 वर्ष के बाद भी डायन जैसे अंधविश्वास, जादू,टोना में लोग विश्वास रखता है और इसके नाम पर दलित, महादलित महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है यहाँ तक की हिसूआ में 27 अगस्त को महादलित टोला के गया मांझी और समुन्दरी देवी को जान से मार दिया।
एडवा को संगठित होकर आवाज उठाना पडेगा।इसके बाद एडवा की जिला सचिव पुष्पा कुमारी पिछले तीन साल का रिपोर्ट रखी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में महिलाओं के साथ चौतरफा हमला बढ़ा हैं। आजादी के 79 वर्ष के बाद भी डायन जैसे अंधविश्वास, जादू,टोना में लोग विश्वास रखता है और इसके नाम पर दलित, महादलित महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है यहाँ तक की हिसूआ में 27 अगस्त को महादलित टोला के गया मांझी और समुन्दरी देवी को जान से मार दिया। एडवा को संगठित होकर आवाज उठाना पडेगा। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर शिप्रा रानी यादव ने अपनी बात को रखा स्वागत समिति के तरफ से कामरेड नरेश चंद्र शर्मा प्रतिनिधियों को स्वागत किया कामरेड धनी विद्यार्थी प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापन किया सम्मेलन में हिसुआ सिरदला, रजौली,नवादा, नरहट और रोह से 70 से 75 महिला भाग़ ली अंत में 17सदस्य 15 सदस्य कमेटी का गठन किया गया कमेटी की सदस्यों के सूची इस प्रकार है
पुष्पा कुमारी= नवादा= अध्यक्ष
विनीता कुमारी=हिसुआ=सचिव
पुष्पा कुमारी=रजौली=सह सचिव
पुतुल देवी=रजौली=सह सचिव
गायत्री कुमारी=सिरदला= कोसाध्यक्ष गुड्डी कुमारी=हिसुआ=सदस्य
मुन्ना देवी =रजौली=सदस्य आप
तूपी कुमारी=नरहट=उपाध्यक्ष
सोनमती देवी=हिसुआ=सदस्य
बेबी कुमारी=हिसुआ=सदस्य
इत्यादि अंत में गायत्री कुमारी द्वारा समापन भाषण के बाद सभा की समाप्ति की गई।