अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के रघुनंदन वार भवन में जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष सह अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के उपाध्यक्ष वरीय अधिवक्ता रसिक बिहारी सिंह और जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के सहायक सचिव अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी

कर कहा है कि विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक है समाज के बहुत सारे समूहों की मांग सतारूढ़ बिहार सरकार द्वारा पुरा किया जा रहा है ऐसे स्थिति में अधिवक्ता समाज के बहुप्रतीक्षित मांगों को लम्बित रहने से अधिवक्ता समाज में ख़ासी नाराज़गी है अधिवक्ता ने आगे बताया कि जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अधिवक्ताओं की निम्न मांग दिर्घकाल से है, अधिवक्ता पेंशन योजना, न्यायमित्रों की वेतन बढ़ोतरी, बीमा योजना, अधिवक्ता सुरक्षा योजना , स्टाइपेंड योजना, अधिवक्ता ऋण योजना, इन योजनाओं के क्रियान्वयन न होने से अधिवक्ता समाज को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है अधिवक्ता और उनके परिजनों को ध्यान में रखते हुए इन योजनाएं का क्रियान्वयन होना बहुत जरूरी हो गया है।