सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
मातृ – शक्ति एवं नारी शक्ति के सम्मान में मदनपुर में एक प्रतिकार मार्च का आयोजन किया गया । एन.डी.ए. के घटक दलों (भाजापा, जदयू, हम, रा लोजपा एवं उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी ) के द्वारा मदनपुर में एक प्रतिकार मार्च निकाला गया। विश्व हिन्दू परिषद् के आजिवन हीत चिंतक जितेन्द्र सिंह ‘ परमार ‘ के नेतृत्व में एक विशाल प्रतिकार मार्च

निकाला गया। मार्च में शामिल लोगों नें हाईवे पर बाहनों की आवाजाही पूर्णतः 7 बजे से 12 बजे तक ठप्प करा दी, सभी दुकानों को बंद करवाते देखे गये। प्रतिकार मार्च में विश्व हिन्दू परिषद् के प्रखंड़ अध्यक्ष गोपाल सिंह, एकल विद्यालय मदनपुर संच के सचिव दिलीप कुमार गुप्ता, भाजपा मंड़ल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, मनोज पाठक, विट्टु कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शमशेर सिंह, अशोक सिंह, विद्यार्थी परिषद् के विकास कुमार, हिन्दू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदत्त पाठक, सतीश पाठक, भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के केदार साव, संजय शर्मा, पाठक जी सहीत सैकड़ो की संख्या में एन.डी.ए. के कार्यकर्ता नें हिस्सा लिया। प्रतिकार मार्य मदनपुर सूर्य मंदिर तालाब से शुरू होकर थानारोड़, अस्पताल रोड़, दुर्गा चौक, मुख्य बाजार, जी. टी. रोड़ पर भ्रमण कर दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को बंद कराते देखे गये । लोग हांथों में भाजपा – जदयू, तिरंगा लिए भारत माता की जय, मातृ -शक्ति का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, राहुल -तेजस्वी होश में आओ, राहुल – तेजस्वी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।
प्रतिकार मार्च को सूर्यमंदिर परिसर से रवाना करते समय विश्व हिन्दू परिषद् के आजीवन हीत चिंतक जितेन्द्र सिंह ‘ परमार ‘ नें कहा कि मातृ – शक्ति का अपमान हिन्दुस्तान सहन करनें को कतई तैयार नहीं है। माँ तो माँ होती है । चाहे किसी कि भी माँ क्यूँ न हो । काँग्रेस एवं राजद के डी.एन.ए. में ही रचा – बसा है – नारी का अपमान । जिसकी हम एक स्वर में नींदा करते हैं। राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, सिद्धांत अलग – अलग हो सकते हैं । लेकिन माँ का दर्जा हमेशा से ऊँच्चा रहा है और रहेगा । बेदों में भी कहा गया है – यत्र नारीयाः पूज्यते, रमन्ते तत्र देवता अर्थात् जहाँ नारी की पूजा होती है, वहाँ देवता का वास होता है। ऐसे में इंडी गठबंधन के मंच से दरभंगा में ‘ माँ ‘ को गाली दिया जाना काफी शर्मशार है। जनता सब देख – समझ चुकी है । आनें वाला चुनाव में इसका हिंसाव जनता सब चुक्ति कर देगी।