सांसद ने किया शिलान्यास

अम्बुज कुमार खखर सुप्रभात सामाचार सेवा

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में सिविल कोर्ट परिसर में विधि भवन का तीसरा तल्ला का निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद अभय कुमार सिन्हा ने किया,इस कार्यक्रम का अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और संचालन महासचिव

जगनरायण सिंह ने किया, सांसद ने कहा कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 15 लाख रुपए नवनिर्मित भवन तीसरे तल्ले निर्माण हेतु दे रहे हैं,इस भवन के लिफ्ट भी मार्च तक हम देंगे तथा यह भी घोषणा करते हैं कि आगे के वर्षों में चोथा तल्ले निर्माण हेतु भी हम आर्थिक मदद करेंगे जिससे आधा में अधिवक्ताओं को बेठने की व्यवस्था होगी और आधा में मुवक्किल बेठेगे, विद्वान अधिवक्ता समाज हमारे अभिभावक है इनके अधिकार को हनन नहीं होने देंगे, इनके पेंशन योजना सुरक्षा योजना की मांग हम सांसद में करेंगे और पुर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी करेंगे, जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष, महासचिव ने साल बुके और माला देकर उनका स्वागत किया, अध्यक्ष ने कहा कि हमरा समाज देश के समाज के हक के लिए लड़ता है और उनके कल्याण में प्रयत्नशील रहता है आपका यह कार्य सार्वजनिक कल्याण के रूप में है, महासचिव ने सांसद के घोषणा पर पुरे जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद की और से बधाई दी और वादा पुरे करने पर अधिवक्ता समाज की ओर से प्रशंसा व्यक्त किया,इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के पूर्व लोक अभियोजक प्रमोद कुमार सिंह, योगेन्द्र प्रसाद योगी,मिथलेश प्रसाद सिंह,शिव राम, प्रमोद कुमार सिंह, प्रभावती राय, अरविन्द कुमार, सुबोध कुमार सिंह, सुरेश मेहता,शंकर यदुवेंद्रु दिलीप कुमार, क्षितिज रंजन, संजय मेहता, धनश्याम ठाकुर,सतीश कुमार स्नेही सहित अन्य ने सम्बोधित किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।