एनडीपीएस एक्ट में हुई सज़ा

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा


व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में जिला जज प्रथम सह स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट के स्पेशल जज न्यायधीश विश्व विभूति गुप्ता ने एनडीपीएस एक्ट केस नम्बर -01/24,ट्रायल नम्बर -67/25,रफीगंज थाना कांड संख्या -08/24 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एक मात्र अभियुक्त अजय कुमार चित्रसारी कासमा को एनडीपीएस एक्ट की धारा में सज़ा सुनाई है, स्पेशल पीपी परवेज अख्तर ने बताया कि अभियुक्त को ट्राइल के दौरान 70 दिन जेल में बिताए अवधि को न्यायालय ने सज़ा माना और पांच हजार रुपए जुर्माना
का सजा सुनाई है प्र .पु. अ .नि .कुशों कुमार ने 10/01/24 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें कहा था कि गुप्त सूचना मिली थी कि अभियुक्त महादेव घाट रफीगंज में दारू बेचता है, सूचना के सत्यापन के दौरान गुमटी में छापामारी की दारू नहीं मिला किन्तु 75 पैकेट गांजा के छोटे पुड़िया बरामद किया गया जिसकी वजन 1.25 ग्राम थी विधिवत जप्तिसूची बनाकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था।