नवादा से डीके अकेला का रिपोर्ट
नवादा जिले के रजौ ली विधानसभा के अंतर्गत फुलव- रिया ढावा रेस्टोरेंट में आज राज बल्लभ प्रसाद के नेतृत्व एवं निर्देशन में एक विशाल सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन शानदार ढंग से सम्पन्न हुई. उक्त सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में हाजिर हजारों की भीड़ ने यह दिन की रौशनी जैसा पुख्ता गवाह बना कि राजबल्लभ प्रसाद का जलवा आज सिर्फ बरकरार ही नहीं,बल्कि काफी अद्भुत और निराली है. पहले के तुलना में राजबल्लभ प्रसाद का कद काफी बढ़ गया है.
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजबल्लभ प्रसाद ने कहा कि मैं करीब 10 वर्षों से जेल में बंद था. लेकिन आप सभी शुभ चिन्तकों और सहयोगी के साथ और समर्थन ने हमारे मनोबल को तोड़ने के बजाय बहुत मजबूत किया है. संकट की घड़ी में आप ने मजबूती से न्याय यानी हमारे पक्ष में दृढ़ता और निडरता से खड़े रहे.इसके लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूँ. आप सभी को दिल की गहराई से अथाह बधाई एवं अनंत शुभ कामनाएँ.
राजबल्लभ प्रसाद ने सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डंका की चोट कहा कि जो हमें साथ दिया और आज भी हमारे साथ संपर्क में हैं ,उनके दुख और सुख में हमेशा साथ रहेंगे.
राजबल्लभ प्रसाद ने कहा बिजली समस्या को लेकर CM नीतीश कुमार के साथ झड़प हो गई थी. साथ ही अपने काले कारनामें के चलते कौशल यादव और प्रदीप महतो विधानसभा चुनाव हार गए. उसी का ठीकरा मेरे माथे सुशोभित कर हमें नाहक जेल की सजा दिलाने का एक सुनियोजित और लालू प्रायोजित साजिश हमारे मुँह बंद करने के उद्देश्य से किया गया था.
राजबल्लभ प्रसाद ने यह जानकारी दी कि हमारे पिताजी ने ही युगल किशोर यादव को विधायक और मंत्री में अथक योगदान दिया. सामंती व्यवस्था में शामिल तत्वों ने नव निर्वाचित मंत्री युगल किशोर यादव, राजनीतिक चाणक्य जेहल यादव, उनके अन्य सहयोगी को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से हमले को अंजाम दिया. मात्र हमारे पिताजी ही बचे. सामंती तत्वों ने कहा कि चंद्रगुप्त को मरने की चिंता नहीं,बल्कि चाणक्य जेहल की बच जाने का अफ़सोस खलने लगा.
राजबल्लभ यादव ने खुलेआम कहा कि लालू यादव ने हमारे अपने परिवार पर कोई एहसान नहीं किया है. मगर हमने हमेशा उनके लिए अच्छे कामों के लिए न्यौछावर थे.
हमने जो लालू प्रसाद के लिए किया और जो लालू प्रसाद ने हमारे साथ बदसलूकी की जगजाहिर है. क्या कृष्णा प्रसाद यादव को विधायक बनाने में लालू प्रसाद का क्या योगदान था. 1095 में झूठी मुकदमा दर्ज कराया और उसी के बहाने मेरा टिकट से बंचित करवाया.
लेकिन,राजबल्लभ ने निर्दलीय प्रत्याशी बनकर सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त कर एक एतिहासिक मजबूत उदाहरण पेश कर सबों को आश्चर्यपूर्वक अचंभित कर दिया. सामंती व्यवस्था और क्रूर सामंती हमले का यह विचित्र नजारा था.
क्या कोई जबाव देने की लायक हैं तो बताने की कृपा करें. क्या मेरे अग्रज सवर्गीय कृष्णा प्रसाद यादव को भाजपा के विधायक लालू जी के रहमोकरम पर बने थे या अपने बल बूते पर बने थे ? 1095 में हमें ,हत्या के अभियुक्त के बतौर, दुष्प्रचार के आधार पर हमारा टिकट काट दिया.
हमने निर्णय खड़ा होकर लालू प्रसाद के अभियान चकनाचूर कर दिया. उसके उम्मीदवार का निर्दलीय होकर जमानत रद्द करवाने में सफल रहा.
सीएम लालू प्रसाद के पास हमें बुलाया गया. वहां पहुँचते ही लालू यादव ने अपने सम्बन्धी के बारे में पूछा कि कौशल यादव से क्या विरोध है? राजबल्लभ ने बताया कि 1095 में हमारा टिकट कटवाने के लिए अंशु मिंया हत्या कांड को इन चित्रकूट धारी अपराधियों ने हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. इसके बावजूद भी हमने संकट की हर घडी में साथ दिया.
अब मैं आप सबों से पूछना चाहता हूं कि हमारी क्या कसूर या गलती है ? हमने लालू प्रसाद या कौशल यादव के साथ कोई अपराध या धोखाधड़ी नहीं किया, पर हमारे साथ इन्होंने क्या नहीं किया ? इस दयनीय स्थिति में हम चाहकर भी क्या मदद कर सकते हैं ? लेकिन इसके बावजूद भी हम साथ देने वाले का हम यथासंभव मदद करने की कोशिश कभी पिछे नहीं रहेंगे.
लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ उनके अंधभक्त को केन्द्रित कर बड़ी सहजता से राज बल्लभ ने खुलेआम कि क्या कृष्णा यादव, नहीं तो विधायक होते, युगल किशोर यादव विधायक और मंत्री होते जिला पार्षद सदस्य पुष्पा देवी नहीं होता और एलएलसी अशोक यादव नहीं आज होते.
सामाजिक कार्यकताओं के भारी भीड़ के दौरान पूर्व राज्य मंत्री राजवल्लभ प्रसाद ने Rajauli प्रखंड व थाना के दौरान सभी समुदायों के वरिष्ठ अधिकारियों, विशेषज्ञों, मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस भव्य समारोह की अध्यक्षता जाने माने अद्वितीय हस्तियों में शुमार पूर्व प्राचार्य बालकृष्ण यादव ने किया.
उक्त सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में सामाजिक-आर्थिक न्याय के पुरोधा का सम्मान श्रद्धापूर्वक मनाने की परंपरा को जिंदा रखने की संकल्प दुहराया.
6
U ⁷
Hसामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे हजारों लोगों की उपस्थिति में हुआ संपन्न .
×××××××××××××××××××××××
हमारे साथ विश्वासघात करने वाले को क्या साथ एवं मदद किया जाए?- राजवल्लभ प्रसाद.
+++++++++++++++++++++
नवादा, 31 सितंबर : जिले के रजौ ली विधानसभा के अंतर्गत फुलव- रिया ढावा रेस्टोरेंट में आज राज बल्लभ प्रसाद के नेतृत्व एवं निर्देशन में एक विशाल सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन शानदार ढंग से सम्पन्न हुई. उक्त सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में हाजिर हजारों की भीड़ ने यह दिन की रौशनी जैसा पुख्ता गवाह बना कि राजबल्लभ प्रसाद का जलवा आज सिर्फ बरकरार ही नहीं,बल्कि काफी अद्भुत और निराली है. पहले के तुलना में राजबल्लभ प्रसाद का कद काफी बढ़ गया है.
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजबल्लभ प्रसाद ने कहा कि मैं करीब 10 वर्षों से जेल में बंद था. लेकिन आप सभी शुभ चिन्तकों और सहयोगी के साथ और समर्थन ने हमारे मनोबल को तोड़ने के बजाय बहुत मजबूत किया है. संकट की घड़ी में आप ने मजबूती से न्याय यानी हमारे पक्ष में दृढ़ता और निडरता से खड़े रहे.इसके लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूँ. आप सभी को दिल की गहराई से अथाह बधाई एवं अनंत शुभ कामनाएँ.
राजबल्लभ प्रसाद ने सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डंका की चोट कहा कि जो हमें साथ दिया और आज भी हमारे साथ संपर्क में हैं ,उनके दुख और सुख में हमेशा साथ रहेंगे.
राजबल्लभ प्रसाद ने कहा बिजली समस्या को लेकर CM नीतीश कुमार के साथ झड़प हो गई थी. साथ ही अपने काले कारनामें के चलते कौशल यादव और प्रदीप महतो विधानसभा चुनाव हार गए. उसी का ठीकरा मेरे माथे सुशोभित कर हमें नाहक जेल की सजा दिलाने का एक सुनियोजित और लालू प्रायोजित साजिश हमारे मुँह बंद करने के उद्देश्य से किया गया था.
राजबल्लभ प्रसाद ने यह जानकारी दी कि हमारे पिताजी ने ही युगल किशोर यादव को विधायक और मंत्री में अथक योगदान दिया. सामंती व्यवस्था में शामिल तत्वों ने नव निर्वाचित मंत्री युगल किशोर यादव, राजनीतिक चाणक्य जेहल यादव, उनके अन्य सहयोगी को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से हमले को अंजाम दिया. मात्र हमारे पिताजी ही बचे. सामंती तत्वों ने कहा कि चंद्रगुप्त को मरने की चिंता नहीं,बल्कि चाणक्य जेहल की बच जाने का अफ़सोस खलने लगा.
राजबल्लभ यादव ने खुलेआम कहा कि लालू यादव ने हमारे अपने परिवार पर कोई एहसान नहीं किया है. मगर हमने हमेशा उनके लिए अच्छे कामों के लिए न्यौछावर थे.
हमने जो लालू प्रसाद के लिए किया और जो लालू प्रसाद ने हमारे साथ बदसलूकी की जगजाहिर है. क्या कृष्णा प्रसाद यादव को विधायक बनाने में लालू प्रसाद का क्या योगदान था. 1095 में झूठी मुकदमा दर्ज कराया और उसी के बहाने मेरा टिकट से बंचित करवाया.
लेकिन,राजबल्लभ ने निर्दलीय प्रत्याशी बनकर सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त कर एक एतिहासिक मजबूत उदाहरण पेश कर सबों को आश्चर्यपूर्वक अचंभित कर दिया. सामंती व्यवस्था और क्रूर सामंती हमले का यह विचित्र नजारा था.
क्या कोई जबाव देने की लायक हैं तो बताने की कृपा करें. क्या मेरे अग्रज सवर्गीय कृष्णा प्रसाद यादव को भाजपा के विधायक लालू जी के रहमोकरम पर बने थे या अपने बल बूते पर बने थे ? 1095 में हमें ,हत्या के अभियुक्त के बतौर, दुष्प्रचार के आधार पर हमारा टिकट काट दिया.
हमने निर्णय खड़ा होकर लालू प्रसाद के अभियान चकनाचूर कर दिया. उसके उम्मीदवार का निर्दलीय होकर जमानत रद्द करवाने में सफल रहा.
सीएम लालू प्रसाद के पास हमें बुलाया गया. वहां पहुँचते ही लालू यादव ने अपने सम्बन्धी के बारे में पूछा कि कौशल यादव से क्या विरोध है? राजबल्लभ ने बताया कि 1095 में हमारा टिकट कटवाने के लिए अंशु मिंया हत्या कांड को इन चित्रकूट धारी अपराधियों ने हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. इसके बावजूद भी हमने संकट की हर घडी में साथ दिया.
अब मैं आप सबों से पूछना चाहता हूं कि हमारी क्या कसूर या गलती है ? हमने लालू प्रसाद या कौशल यादव के साथ कोई अपराध या धोखाधड़ी नहीं किया, पर हमारे साथ इन्होंने क्या नहीं किया ? इस दयनीय स्थिति में हम चाहकर भी क्या मदद कर सकते हैं ? लेकिन इसके बावजूद भी हम साथ देने वाले का हम यथासंभव मदद करने की कोशिश कभी पिछे नहीं रहेंगे.
लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ उनके अंधभक्त को केन्द्रित कर बड़ी सहजता से राज बल्लभ ने खुलेआम कि क्या कृष्णा यादव, नहीं तो विधायक होते, युगल किशोर यादव विधायक और मंत्री होते जिला पार्षद सदस्य पुष्पा देवी नहीं होता और एलएलसी अशोक यादव नहीं आज होते.
सामाजिक कार्यकताओं के भारी भीड़ के दौरान पूर्व राज्य मंत्री राजवल्लभ प्रसाद ने Rajauli प्रखंड व थाना के दौरान सभी समुदायों के वरिष्ठ अधिकारियों, विशेषज्ञों, मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस भव्य समारोह की अध्यक्षता जाने माने अद्वितीय हस्तियों में शुमार पूर्व प्राचार्य बालकृष्ण यादव ने किया.
उक्त सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में सामाजिक-आर्थिक न्याय के पुरोधा का सम्मान श्रद्धापूर्वक मनाने की परंपरा को जिंदा रखने की संकल्प दुहराया.
सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे हजारों लोगों की उपस्थिति में शानदार ढंग से हुआ संपन्न .
×××××××××××××××××××××××
हमारे साथ विश्वासघात करने वाले को क्या साथ एवं मदद किया जाए?- राजवल्लभ प्रसाद.
+++++++++++++++++++++
नवादा, 31 सितंबर : जिले के रजौ ली विधानसभा के अंतर्गत फुलव- रिया ढावा रेस्टोरेंट में आज राज बल्लभ प्रसाद के नेतृत्व एवं निर्देशन में एक विशाल सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन शानदार ढंग से सम्पन्न हुई. उक्त सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में हाजिर हजारों की भीड़ ने यह दिन की रौशनी जैसा पुख्ता गवाह तथा प्रमाण कि राजबल्लभ प्रसाद का जलवा आज भी पूर्व की अपेक्षा सिर्फ बरकरार ही नहीं,बल्कि काफी अद्भुत और निराली है. पहले के तुलना में राजबल्लभ प्रसाद का कद काफी लम्बी बरगद सा बढ़ गया है.
उक्त सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजबल्लभ प्रसाद ने कहा कि मैं करीब 10 वर्षों से कायराना सुनियोजित जेलों में बंद था. लेकिन आप सभी शुभ चिन्तकों और अपने सहयोगी के साथ और समर्थन ने हमारे मनोबल को तोड़ने के बजाय बहुत मजबूत किया है. संकट की घड़ी में आप ने मजबूती से न्याय यानी हमारे पक्ष में दृढ़ता और निडरता से खड़े रहे.इसके लिए मैं आप सबों का शुक्रगुजार हूँ. इसके लिए सभी को दिल की गहराई से अथाह बधाई एवं अनंत शुभ कामनाएँ.
राजबल्लभ प्रसाद ने सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डंका की चोट कहा कि जो हमें साथ दिया और आज भी हमारे साथ संपर्क और साथ में हैं ,उनके दुख और सुख में हमेशा हम साथ रहेंगे.
राबल्लभ प्रसाद ने कहा बिजली की समस्या को लेकर CM नीतीश कुमार के राजगीर में साथ झड़प हो गई थी. साथ ही अपने काले कुकर्मों एवं कारनामें के चलते कौशल यादव और प्रदीप महतो विधानसभा चुनाव हार गए. उसी का ठीकरा मेरे माथे सुशोभित कर हमें नाहक जेल की सजा दिलाने का एक प्रायोजित सुनियोजित और लालू प्रसाद की साजिश हमारे मुँह बंद करने के उद्देश्य से किया गया था.
राजबल्लभ प्रसाद ने यह जानकारी दी कि हमारे पिताजी ने ही युगल किशोर यादव को विधायक और मंत्री में अथक योगदान दिया. सामंती व्यवस्था में शामिल तत्वों ने नव निर्वाचित मंत्री युगल किशोर यादव, राजनीतिक चाणक्य जेहल यादव, उनके अन्य सहयोगी को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से हमले को अंजाम दिया. उसमें तीन लोगों की मौत हो गई और मात्र हमारे पिताजी ही बचे. सामंती तत्वों ने कहा कि चंद्रगुप्त को मरने की चिंता नहीं,बल्कि चाणक्य जेहल की बच जाने का अफ़सोस सबों काफी खलने लगा.
राजबल्लभ यादव ने खुलेआम कहा कि लालू यादव ने हमारे अपने परिवार पर कोई एहसान नहीं किया है. मगर हमने हमेशा उनके लिए अच्छे कामों के लिए न्यौछावर थे.
हमने जो लालू प्रसाद के लिए किया और जो लालू प्रसाद ने हमारे साथ बदसलूकी की जगजाहिर है. क्या कृष्णा प्रसाद यादव को विधायक बनाने में लालू प्रसाद का क्या योगदान था. 1095 में झूठी मुकदमा दर्ज कराया और उसी के बहाने मेरा टिकट से बंचित करवाया.
लेकिन,राजबल्लभ ने निर्दलीय प्रत्याशी बनकर सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त कर एक एतिहासिक मजबूत उदाहरण पेश कर सबों को आश्चर्यपूर्वक अचंभित कर दिया. सामंती व्यवस्था और क्रूर सामंती हमले का यह विचित्र नजारा था.
क्या कोई जबाव देने की लायक हैं तो बताने की कृपा करें. क्या मेरे अग्रज सवर्गीय कृष्णा प्रसाद यादव को भाजपा के विधायक लालू जी के रहमोकरम पर बने थे या अपने बल बूते पर बने थे ? 1095 में हमें ,हत्या के अभियुक्त के बतौर, दुष्प्रचार के आधार पर हमारा टिकट काट दिया.
हमने निर्णय खड़ा होकर लालू प्रसाद के अभियान चकनाचूर कर दिया. उसके उम्मीदवार का निर्दलीय होकर जमानत रद्द करवाने में सफल रहा.
सीएम लालू प्रसाद के पास हमें बुलाया गया. वहां पहुँचते ही लालू यादव ने अपने सम्बन्धी के बारे में पूछा कि कौशल यादव से क्या विरोध है? राजबल्लभ ने बताया कि 1095 में हमारा टिकट कटवाने के लिए अंशु मिंया हत्या कांड को इन चित्रकूट धारी अपराधियों ने हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. इसके बावजूद भी हमने संकट की हर घडी में साथ दिया.
अब मैं आप सबों से पूछना चाहता हूं कि हमारी क्या कसूर या गलती है ? हमने लालू प्रसाद या कौशल यादव के साथ कोई अपराध या धोखाधड़ी नहीं किया, पर हमारे साथ इन्होंने क्या नहीं किया ? इस दयनीय स्थिति में हम चाहकर भी क्या मदद कर सकते हैं ? लेकिन इसके बावजूद भी हम साथ देने वाले का हम यथासंभव मदद करने की कोशिश कभी पिछे नहीं रहेंगे.
लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ उनके अंधभक्त को केन्द्रित कर बड़ी सहजता से राज बल्लभ ने खुलेआम कि क्या कृष्णा यादव, नहीं तो विधायक होते, युगल किशोर यादव विधायक और मंत्री होते जिला पार्षद सदस्य पुष्पा देवी नहीं होता और एलएलसी अशोक यादव नहीं आज होते.
सामाजिक कार्यकताओं के भारी भीड़ के दौरान पूर्व राज्य मंत्री राजवल्लभ प्रसाद ने Rajauli प्रखंड व थाना के दौरान सभी समुदायों के वरिष्ठ अधिकारियों, विशेषज्ञों, मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस भव्य समारोह की अध्यक्षता जाने माने अद्वितीय हस्तियों में शुमार पूर्व प्राचार्य बालकृष्ण यादव ने किया.
उक्त सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में सामाजिक-आर्थिक न्याय के पुरोधा का सम्मान श्रद्धापूर्वक मनाने की परंपरा को जिंदा रखने की संकल्प दुहराया.
6
U ⁷
Hसामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे हजारों लोगों की उपस्थिति में हुआ संपन्न .
×××××××××××××××××××××××
हमारे साथ विश्वासघात करने वाले को क्या साथ एवं मदद किया जाए?- राजवल्लभ प्रसाद.
+++++++++++++++++++++
नवादा, 31 सितंबर : जिले के रजौ ली विधानसभा के अंतर्गत फुलव- रिया ढावा रेस्टोरेंट में आज राज बल्लभ प्रसाद के नेतृत्व एवं निर्देशन में एक विशाल सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन शानदार ढंग से सम्पन्न हुई. उक्त सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में हाजिर हजारों की भीड़ ने यह दिन की रौशनी जैसा पुख्ता गवाह बना कि राजबल्लभ प्रसाद का जलवा आज सिर्फ बरकरार ही नहीं,बल्कि काफी अद्भुत और निराली है. पहले के तुलना में राजबल्लभ प्रसाद का कद काफी बढ़ गया है.
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजबल्लभ प्रसाद ने कहा कि मैं करीब 10 वर्षों से जेल में बंद था. लेकिन आप सभी शुभ चिन्तकों और सहयोगी के साथ और समर्थन ने हमारे मनोबल को तोड़ने के बजाय बहुत मजबूत किया है. संकट की घड़ी में आप ने मजबूती से न्याय यानी हमारे पक्ष में दृढ़ता और निडरता से खड़े रहे.इसके लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूँ. आप सभी को दिल की गहराई से अथाह बधाई एवं अनंत शुभ कामनाएँ.
राजबल्लभ प्रसाद ने सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डंका की चोट कहा कि जो हमें साथ दिया और आज भी हमारे साथ संपर्क में हैं ,उनके दुख और सुख में हमेशा साथ रहेंगे.
राजबल्लभ प्रसाद ने कहा बिजली समस्या को लेकर CM नीतीश कुमार के साथ झड़प हो गई थी. साथ ही अपने काले कारनामें के चलते कौशल यादव और प्रदीप महतो विधानसभा चुनाव हार गए. उसी का ठीकरा मेरे माथे सुशोभित कर हमें नाहक जेल की सजा दिलाने का एक सुनियोजित और लालू प्रायोजित साजिश हमारे मुँह बंद करने के उद्देश्य से किया गया था.
राजबल्लभ प्रसाद ने यह जानकारी दी कि हमारे पिताजी ने ही युगल किशोर यादव को विधायक और मंत्री में अथक योगदान दिया. सामंती व्यवस्था में शामिल तत्वों ने नव निर्वाचित मंत्री युगल किशोर यादव, राजनीतिक चाणक्य जेहल यादव, उनके अन्य सहयोगी को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से हमले को अंजाम दिया. मात्र हमारे पिताजी ही बचे. सामंती तत्वों ने कहा कि चंद्रगुप्त को मरने की चिंता नहीं,बल्कि चाणक्य जेहल की बच जाने का अफ़सोस खलने लगा.
राजबल्लभ यादव ने खुलेआम कहा कि लालू यादव ने हमारे अपने परिवार पर कोई एहसान नहीं किया है. मगर हमने हमेशा उनके लिए अच्छे कामों के लिए न्यौछावर थे.
हमने जो लालू प्रसाद के लिए किया और जो लालू प्रसाद ने हमारे साथ बदसलूकी की जगजाहिर है. क्या कृष्णा प्रसाद यादव को विधायक बनाने में लालू प्रसाद का क्या योगदान था. 1095 में झूठी मुकदमा दर्ज कराया और उसी के बहाने मेरा टिकट से बंचित करवाया.
लेकिन,राजबल्लभ ने निर्दलीय प्रत्याशी बनकर सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त कर एक एतिहासिक मजबूत उदाहरण पेश कर सबों को आश्चर्यपूर्वक अचंभित कर दिया. सामंती व्यवस्था और क्रूर सामंती हमले का यह विचित्र नजारा था.
क्या कोई जबाव देने की लायक हैं तो बताने की कृपा करें. क्या मेरे अग्रज सवर्गीय कृष्णा प्रसाद यादव को भाजपा के विधायक लालू जी के रहमोकरम पर बने थे या अपने बल बूते पर बने थे ? 1095 में हमें ,हत्या के अभियुक्त के बतौर, दुष्प्रचार के आधार पर हमारा टिकट काट दिया.
हमने निर्णय खड़ा होकर लालू प्रसाद के अभियान चकनाचूर कर दिया. उसके उम्मीदवार का निर्दलीय होकर जमानत रद्द करवाने में सफल रहा.
सीएम लालू प्रसाद के पास हमें बुलाया गया. वहां पहुँचते ही लालू यादव ने अपने सम्बन्धी के बारे में पूछा कि कौशल यादव से क्या विरोध है? राजबल्लभ ने बताया कि 1095 में हमारा टिकट कटवाने के लिए अंशु मिंया हत्या कांड को इन चित्रकूट धारी अपराधियों ने हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. इसके बावजूद भी हमने संकट की हर घडी में साथ दिया.
अब मैं आप सबों से पूछना चाहता हूं कि हमारी क्या कसूर या गलती है ? हमने लालू प्रसाद या कौशल यादव के साथ कोई अपराध या धोखाधड़ी नहीं किया, पर हमारे साथ इन्होंने क्या नहीं किया ? इस दयनीय स्थिति में हम चाहकर भी क्या मदद कर सकते हैं ? लेकिन इसके बावजूद भी हम साथ देने वाले का हम यथासंभव मदद करने की कोशिश कभी पिछे नहीं रहेंगे.
लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ उनके अंधभक्त को केन्द्रित कर बड़ी सहजता से राज बल्लभ ने खुलेआम कि क्या कृष्णा यादव, नहीं तो विधायक होते, युगल किशोर यादव विधायक और मंत्री होते जिला पार्षद सदस्य पुष्पा देवी नहीं होता और एलएलसी अशोक यादव नहीं आज होते.
सामाजिक कार्यकताओं के भारी भीड़ के दौरान पूर्व राज्य मंत्री राजवल्लभ प्रसाद ने Rajauli प्रखंड व थाना के दौरान सभी समुदायों के वरिष्ठ अधिकारियों, विशेषज्ञों, मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस भव्य समारोह की अध्यक्षता जाने माने अद्वितीय हस्तियों में शुमार पूर्व प्राचार्य बालकृष्ण यादव ने किया.
उक्त सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में सामाजिक-आर्थिक न्याय के पुरोधा का सम्मान श्रद्धापूर्वक मनाने की परंपरा को जिंदा रखने की संकल्प दुहराया.
6
U ⁷
Hसामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे हजारों लोगों की उपस्थिति में हुआ संपन्न .
×××××××××××××××××××××××
हमारे साथ विश्वासघात करने वाले को क्या साथ एवं मदद किया जाए?- राजवल्लभ प्रसाद.
+++++++++++++++++++++
नवादा, 31 सितंबर : जिले के रजौ ली विधानसभा के अंतर्गत फुलव- रिया ढावा रेस्टोरेंट में आज राज बल्लभ प्रसाद के नेतृत्व एवं निर्देशन में एक विशाल सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन शानदार ढंग से सम्पन्न हुई. उक्त सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में हाजिर हजारों की भीड़ ने यह दिन की रौशनी जैसा पुख्ता गवाह बना कि राजबल्लभ प्रसाद का जलवा आज सिर्फ बरकरार ही नहीं,बल्कि काफी अद्भुत और निराली है. पहले के तुलना में राजबल्लभ प्रसाद का कद काफी बढ़ गया है.
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजबल्लभ प्रसाद ने कहा कि मैं करीब 10 वर्षों से जेल में बंद था. लेकिन आप सभी शुभ चिन्तकों और सहयोगी के साथ और समर्थन ने हमारे मनोबल को तोड़ने के बजाय बहुत मजबूत किया है. संकट की घड़ी में आप ने मजबूती से न्याय यानी हमारे पक्ष में दृढ़ता और निडरता से खड़े रहे.इसके लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूँ. आप सभी को दिल की गहराई से अथाह बधाई एवं अनंत शुभ कामनाएँ.
राजबल्लभ प्रसाद ने सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डंका की चोट कहा कि जो हमें साथ दिया और आज भी हमारे साथ संपर्क में हैं ,उनके दुख और सुख में हमेशा साथ रहेंगे.
राजबल्लभ प्रसाद ने कहा बिजली समस्या को लेकर CM नीतीश कुमार के साथ झड़प हो गई थी. साथ ही अपने काले कारनामें के चलते कौशल यादव और प्रदीप महतो विधानसभा चुनाव हार गए. उसी का ठीकरा मेरे माथे सुशोभित कर हमें नाहक जेल की सजा दिलाने का एक सुनियोजित और लालू प्रायोजित साजिश हमारे मुँह बंद करने के उद्देश्य से किया गया था.
राजबल्लभ प्रसाद ने यह जानकारी दी कि हमारे पिताजी ने ही युगल किशोर यादव को विधायक और मंत्री में अथक योगदान दिया. सामंती व्यवस्था में शामिल तत्वों ने नव निर्वाचित मंत्री युगल किशोर यादव, राजनीतिक चाणक्य जेहल यादव, उनके अन्य सहयोगी को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से हमले को अंजाम दिया. मात्र हमारे पिताजी ही बचे. सामंती तत्वों ने कहा कि चंद्रगुप्त को मरने की चिंता नहीं,बल्कि चाणक्य जेहल की बच जाने का अफ़सोस खलने लगा.
राजबल्लभ यादव ने खुलेआम कहा कि लालू यादव ने हमारे अपने परिवार पर कोई एहसान नहीं किया है. मगर हमने हमेशा उनके लिए अच्छे कामों के लिए न्यौछावर थे.
हमने जो लालू प्रसाद के लिए किया और जो लालू प्रसाद ने हमारे साथ बदसलूकी की जगजाहिर है. क्या कृष्णा प्रसाद यादव को विधायक बनाने में लालू प्रसाद का क्या योगदान था. 1095 में झूठी मुकदमा दर्ज कराया और उसी के बहाने मेरा टिकट से बंचित करवाया.
लेकिन,राजबल्लभ ने निर्दलीय प्रत्याशी बनकर सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त कर एक एतिहासिक मजबूत उदाहरण पेश कर सबों को आश्चर्यपूर्वक अचंभित कर दिया. सामंती व्यवस्था और क्रूर सामंती हमले का यह विचित्र नजारा था.
क्या कोई जबाव देने की लायक हैं तो बताने की कृपा करें. क्या मेरे अग्रज सवर्गीय कृष्णा प्रसाद यादव को भाजपा के विधायक लालू जी के रहमोकरम पर बने थे या अपने बल बूते पर बने थे ? 1095 में हमें ,हत्या के अभियुक्त के बतौर, दुष्प्रचार के आधार पर हमारा टिकट काट दिया.
हमने निर्णय खड़ा होकर लालू प्रसाद के अभियान चकनाचूर कर दिया. उसके उम्मीदवार का निर्दलीय होकर जमानत रद्द करवाने में सफल रहा.
सीएम लालू प्रसाद के पास हमें बुलाया गया. वहां पहुँचते ही लालू यादव ने अपने सम्बन्धी के बारे में पूछा कि कौशल यादव से क्या विरोध है? राजबल्लभ ने बताया कि 1095 में हमारा टिकट कटवाने के लिए अंशु मिंया हत्या कांड को इन चित्रकूट धारी अपराधियों ने हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. इसके बावजूद भी हमने संकट की हर घडी में साथ दिया.
अब मैं आप सबों से पूछना चाहता हूं कि हमारी क्या कसूर या गलती है ? हमने लालू प्रसाद या कौशल यादव के साथ कोई अपराध या धोखाधड़ी नहीं किया, पर हमारे साथ इन्होंने क्या नहीं किया ? इस दयनीय स्थिति में हम चाहकर भी क्या मदद कर सकते हैं ? लेकिन इसके बावजूद भी हम साथ देने वाले का हम यथासंभव मदद करने की कोशिश कभी पिछे नहीं रहेंगे.
लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ उनके अंधभक्त को केन्द्रित कर बड़ी सहजता से राज बल्लभ ने खुलेआम कि क्या कृष्णा यादव, नहीं तो विधायक होते, युगल किशोर यादव विधायक और मंत्री होते जिला पार्षद सदस्य पुष्पा देवी नहीं होता और एलएलसी अशोक यादव नहीं आज होते. सामाजिक कार्यकताओं के भारी भीड़ के दौरान पूर्व राज्य मंत्री राजवल्लभ प्रसाद ने Rajauli प्रखंड व थाना के दौरान सभी समुदायों के वरिष्ठ अधिकारियों, विशेषज्ञों, मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस भव्य समारोह की अध्यक्षता जाने माने अद्वितीय हस्तियों में शुमार पूर्व प्राचार्य बालकृष्ण यादव ने किया.
उक्त सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में सामाजिक-आर्थिक न्याय के पुरोधा का सम्मान श्रद्धापूर्वक मनाने की परंपरा को जिंदा रखने की संकल्प दुहराया.
सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे हजारों लोगों की उपस्थिति में शानदार ढंग से हुआ संपन्न .
×××××××××××××××××××××××
हमारे साथ विश्वासघात करने वाले को क्या साथ एवं मदद किया जाए?- राजवल्लभ प्रसाद.
+++++++++++++++++++++
नवादा, 31 सितंबर : जिले के रजौ ली विधानसभा के अंतर्गत फुलव- रिया ढावा रेस्टोरेंट में आज राज बल्लभ प्रसाद के नेतृत्व एवं निर्देशन में एक विशाल सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन शानदार ढंग से सम्पन्न हुई. उक्त सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में हाजिर हजारों की भीड़ ने यह दिन की रौशनी जैसा पुख्ता गवाह तथा प्रमाण है. राजबल्लभ प्रसाद का जलवा आज भी पूर्व की अपेक्षा सिर्फ बरकरार ही नहीं,बल्कि काफी मजबूत, अद्भुत और निराली है. पहले के तुलना में राजबल्लभ प्रसाद का कद काफी लम्बी बरगद सा बढ़ गया है. Akela उक्त सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राजबल्लभ प्रसाद ने कहा कि मैं करीब 10 वर्षों से कायराना सुनियोजित साजिश में जेलों में बंद था. लेकिन आप सभी शुभ चिन्तकों और अपने सहयोगी ने हमारे मनोबल को तोड़ने के बजाय बहुत मजबूत किया है. संकट की घड़ी में आप ने मजबूती से न्याय यानी हमारे पक्ष में दृढ़ता और निडरता से खड़े रहे.इसके लिए मैं आप सबों का शुक्रगुजार हूँ. इसके लिए सभी को दिल की गहराई से हमारे तरफ से अथाह बधाई एवं अनंत शुभ कामनाएँ. राजबल्लभ प्रसाद ने सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डंका की चोट कहा कि जो हमें जो साथ दिया और आज भी हमारे साथ संपर्क और हैं ,उनके दुख और सुख में हम हमेशा रहेंगे.
राबल्लभ प्रसाद ने कहा बिजली की समस्या को लेकर CM नीतीश कुमार के साथ राजगीर में झड़प हो गई थी. साथ ही अपने काले कुकर्मों एवं कारनामें के चलते कौशल यादव और प्रदीप महतो विधानसभा चुनाव हार गए. उसी का ठीकरा मेरे माथे सुशोभित कर हमें नाहक जेल की सजा दिलाने का एक प्रायोजित सुनियोजित और लालू प्रसाद की साजिश हमारे मुँह बंद करने के उद्देश्य से किया गया था.
राजबल्लभ प्रसाद ने यह जानकारी दी कि हमारे पिताजी ने ही युगल किशोर यादव को विधायक और मंत्री बनाने में अथक योगदान दिया. सामंती व्यवस्था में शामिल तत्वों ने नव निर्वाचित मंत्री युगल किशोर यादव, राजनीतिक चाणक्य जेहल यादव, उनके अन्य सहयोगी को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से हमले को अंजाम दिया. उक्त घटना में उसमें तीन लोगों की मौत हो गई और मात्र एक हमारे पिताजी ही बचे. सामंती तत्वों ने कहा कि चंद्रगुप्त को मरने की चिंता नहीं,बल्कि चाणक्य जेहल यादव की बच जाने का अफ़सोस सबों काफी खलने लगा.
राजबल्लभ यादव ने खुलेआम कहा कि लालू यादव ने हमारे अपने परिवार पर कोई एहसान नहीं किया है. मगर हमने हमेशा उनके लिए अच्छे कामों के लिए न्यौछावर थे.
हमने जो लालू प्रसाद के लिए किया और जो लालू प्रसाद ने हमारे साथ बदसलूकी की जगजाहिर है. कृष्णा प्रसाद यादव को विधायक बनाने में लालू प्रसाद का क्या योगदान था. 1095 में झूठी मुकदमा दर्ज कराया और उसी के बहाने टिकट से बंचित करवाया. लेकिन,राजबल्लभ ने निर्दलीय प्रत्याशी बनकर सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त कर एक एतिहासिक मजबूत उदाहरण पेश कर सबों को आश्चर्यपूर्वक अचंभित कर दिया. सामंती व्यवस्था और क्रूर सामंती हमले का यह विचित्र नजारा था. क्या कोई जबाव देने की लायक हैं तो बताने की कृपा करें. क्या मेरे अग्रज सवर्गीय कृष्णा प्रसाद यादव को भाजपा विधायक लालू जी के रहमोकरम पर बने थे या अपने बल बूते पर बने थे ? 1095 में हमें ,हत्या के अभियुक्त के बतौर, दुष्प्रचार के आधार पर हमारा टिकट काट दिया.
हमने चुनाव में निर्दलीय खड़ा होकर जीत हासिल कर लालू प्रसाद के अभिमान को चकनाचूर कर दिया. सभी उम्मीदवार का निर्दलीय होकर जमानत रद्द करवाने में सफल रहा.
सीएम लालू प्रसाद ने अपने आवास पर हमें बुलाया गया. वहां पहुँचते ही लालू यादव ने अपने सम्बन्धी के बारे में पूछा कि कौशल यादव से क्या विरोध है? राजबल्लभ ने बताया कि 1095 में हमारा टिकट कटवाने के लिए अंशु मिंया हत्या कांड को इन चित्रकूट धारी अपराधियों ने हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. इसके बावजूद भी हमने संकट की हर घडी में साथ दिया. कौशल यादव ने कहा कि आपने हत्या नहीं की ,मगर आपके लोगों ने की. मगर कोर्ट में सलमान राजीव उर्फ मुन्ना मिंया और विनय यादव ने डटकर मेरे खिलाफ गवाही दी. अब मैं आप सबों से पूछना चाहता हूं कि हमारी क्या कसूर या गलती है ? हमने लालू प्रसाद या कौशल यादव के साथ कोई अपराध या धोखाधड़ी नहीं किया, पर हमारे साथ इन्होंने क्या नहीं किया ? यह तो जगजाहिर है
इस दयनीय स्थिति में हम चाहकर भी क्या मदद कर सकते हैं ? लेकिन इसके बावजूद भी हम साथ देने वाले के लिए यथासंभव मदद करने की कोशिश करने में कभी भी पिछे नहीं रहे.वफादार की भूमिका में रहे. लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ उनके अंधभक्त को केन्द्रित कर बड़ी सहजता से राज बल्लभ ने खुलेआम कहा कि अगर जेहल यादव नहीं होते तो क्या कृष्णा यादव, नहीं तो विधायक होते और नहीं तो युगल किशोर यादव विधायक और मंत्री होते.अगर राज बल्लभ प्रसाद का समर्थन और सहयोग नहीं होता तो जिला पार्षद सदस्य पुष्पा राजवंशी अध्यक्ष और अशोक यादव एलएलसी नहीं आज होते.
सामाजिक कार्यकताओं के भारी भीड़ के दौरान पूर्व राज्य मंत्री राजवल्लभ प्रसाद ने Rajauli प्रखंड व थाना के दौरान सभी समुदायों के वरिष्ठ अधिकारियों, विशेषज्ञों, मीडिया कर्मियों कोअंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस भव्य समारोह की अध्यक्षता जाने माने अद्वितीय हस्तियों में शुमार पूर्व प्राचार्य बालकृष्ण यादव ने किया. उक्त सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में सामाजिक-आर्थिक न्याय के पुरोधा का सम्मान को श्रद्धापूर्वक मनाने की परंपरा को जिंदा रखने की संकल्प दुहराया।