अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
कांग्रेस और आरजेडी के मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के प्रति अभद्र व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करना अत्यंत ही निंदनीय,अमर्यादित एवं कुत्सित मानसिकता का प्रतीक है।यह केवल राजनीति की मर्यादा का पतन नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति की जड़ों में रचे-बसे मातृत्व और नारी सम्मान पर भी सीधा प्रहार है। जिन नेताओं से जनता संवेदनशीलता और सकारात्मक राजनीति की अपेक्षा करती है, उनका इस स्तर तक गिर जाना उनके अंतर्मन की दूषित सोच और लगातार जनता से मिल रही अस्वीकृति की बौखलाहट का स्पष्ट प्रमाण है। बिहार की जागरूक जनता सब देख रही है। वह अपमान और नफ़रत की इस राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी और आगामी चुनावों में अपने एक-एक मत से इसका करारा जवाब देगी। यह अभद्र शब्द सिर्फ प्रधानमंत्री की माँ को नही बल्कि हिंदुस्तान की हर माँ का अपमान है। इस कृत्य से महागठबंधन का चाल, चेहरा उजागर हो गया। इस कृत्य पर खेद जताने वालों में भाजपा नेता राम केवल सिंह ,जुगल किशोर सिंह, दीपक कुमार, विजय प्रसाद निराला, रामानुज पांडे, सुनील शर्मा ,अशोक पांडे,इंद्रदेव यादव, अरविंद सिंह, अविनाश कुमार, टूना प्रसाद गुप्ता, मधेश्वर चंद्रवंशी सहित कई कार्यकर्ता थे। लोगों ने कहा कि यह गाली महागठबंधन के कफ़न की आखिरी कील साबित होगी।