EVM, VVPAT एवं बैलेट यूनिट से मतदान करानें का हुआ प्रशिक्षण

मदनपुर खबर सुप्रभात सामाचार सेवा


मदनपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय दशवतखाप में आसन्न विधान सभा चुनाब को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विद्यालय के शिक्षकों एवं आम मतदाताओं को EVM से मतदान करनें का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह नें E V M, VV PAT एवं बैलेट यूनिट

का ठीक से कनेक्सन करना, पेपर रॉल लगाना, तथा सभी मशीनों को सील करना सिखाया। उन्होनें आगे बताया कि लोग झुठे हो -हल्ला मचाते हैं कि EVM मशीन से बोटिंग करानें में गड़बड़ी की गुंजाईस रहती है, यह बिना सिर – पैर की बात है। EVM से बोटिंग कराने में कागज के मतपत्रों की छपाई में भारी रकम खर्च हो जाते हैं, साथ हि मतपत्रों की गिनती में काफी समय एवं मानव बल लगते हैं। EVM मशीन द्वारा मतदान से लेकर गिनती का काम आसान हो गया है। आप किसे मत दे रहे हैं, यह VV PAT के window से देखा जा सकता है। चुनाव करानें से पूर्व मोक voting कर सारे सिस्टम की बारीकी से जाँच कर ली जाती है। इसका कन्ट्रोल उपर से ही किया जाता है। मशीन सुबह 7 बजे से रात्री 12 बजे तक ही in order में रहता है, उसके बाद dis order हो जाता है। मतदान समाप्त होते ही close बटन दबा देनें के बाद कोई उपाय करनें से भी दुबारा voting नहीं होता है। निष्कर्षतः Ballet से 100% सुरक्षित एवं निष्पक्ष voting EVM मशीन से ही संभव है।