सुनील सिंह खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
मदनपुर तालाव स्थित सुर्य मंदिर के प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद् का 6 1 वाँ स्थापना दिवस परंपरागत एवं शास्त्रीय विद्यान से मनाया गया। भारत माता एवं योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के चित्र को विद्वान आचार्यों के द्वारा शास्त्र सम्मत् पूजन किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित राष्ट्र भक्तों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी । विश्व हिन्दू परिषद् के आजिवन हीत चिंतक जितेन्द्र सिंह ‘ परमार ‘ नें विश्व हिन्दू परिषद् की स्थापना, उद्देश्य तथा योगदान के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होनें अपनें उद्बोद्धन के क्रम में कहा कि आज विश्व के कई देशों में विश्व हिन्दू परिषद् सेवा के कई प्रकल्पों के माध्यम से कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गहन शोध, तपस्या, त्याग, एवं योयना को विश्व हिन्दू परिषद् मूर्त रूप में साकार कर रहा है। तो वहीं विश्व हिन्दू परिषद् के जिला सह मंत्री नवीन कुमार पाठक नें अपनें संवोधन में कहा कि आज विश्व हिन्दू परिषद् ‘ कुटुम्ब अभियान ‘ का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कर रहा है। इसके तहत् समाज में सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न हो रहा है। आज प्रत्येक हिन्दू समाज एक श्मशान, एक पेयजल, एक पूजन स्थल, एक दुसरे के शादी – व्याह – उत्सव – विपत्ति में एक साथ शामिल होकर समाज को जोड़नें का कार्य कर रहे हैं। तो वहीं विश्व हिन्दू परिषद् ( धर्मप्रसार के जिला प्रमुख ) रामपुकार सिंह नें अपनें संवोधन में कहा कि आज पुरा हिन्दू समाज चारो तरफ से घिरता जा रहा है।ईशाईयत एवं मुस्लिम धर्म तेजी से हिन्दू समाज पर चौतरफा हमला कर रहे हैं। हिन्दूओं की संख्या दिन प्रति दिन घटती जा रही है। गरीव हिन्दुओं को प्रलोभन देकर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराया जा रहा है। वैसे समाज को चिन्हीत कर घर वापसी का काम किया जाना चाहिए । तो वहीं अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदत्त पांडेय नें अपनें संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में संपूर्ण हिन्दू समाज को वोट बढ़ाने की जरूरत है। लोकतंत्र में जिसकी ‘ जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी ‘ का फार्मुला काम करता है। प्रत्येक सनातनी को ‘ हम एक, हमारे अनेक ‘ के सिद्धांत को अपनाकर औरों की तुलना में अपनी संतान उत्पन्न करना चाहिए । जहाँ हिन्दू कम हुए है, वहाँ से कटकर समाप्त हो गये हैं। कभी पाकिस्तान, बंगला देश, अफगानिस्तान एवं का श्मिर में हिन्दुओं की आबादी अच्छी थी, तो हम सुरक्षित थे । जैसे ही हमारी आबादी घटी, हम कटनें और मिटनें लगे हैं । उन्होनें कहा कि ” जब हम रहेंगे ठिक – ठाक, हमारी रहेगी ठाट बाट ” ।
बैठक में विश्व हिन्दू परिषद् के सुनील सिंह, अर्जुन चौधरी, दिलीप कुमार गुप्ता, दयानंद मांझी, सत्येन्द्र पाठक, कृष्णा रजक, डा. संत प्रसाद ( प्रांत गौशाल प्रमुख ), रितीक रौशन ( प्रखंड बजरंग दल प्रमुख ), मंजीश सिंह, कन्हाई प्रसाद, अनिल सिंह ( संरक्षक, एकल विद्यालय मदनपुर ), सुबोध कुमार सहित सैंकड़ो की संख्या में राष्ट्रभक्तों नें अपनी सहभागिता निभायी ।