राजस्व महा -अभियान का शिविर आयोजित

मदनपुर खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

मदनपुर नगर पंचायत के मौजा दशवतखाप में राजस्व महा – अभियान का शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन पूर्वाह्न 10:00 बजे से शाम 0 4:00 बजे तक किया गया। उक्त शिविर में मौजा मदनपुर के सभी टोला एवं मौजा दशवतखाप के सभी टोला के बड़ी संख्या में भू – धारकों नें हिस्सा लिया। शिविर में जमावंदी पत्रक वितरण, त्रुटिपूर्ण जमाबंदी में सुधार, उत्तराधिकारी परिवर्तन, तथा

आपसी बँटवारा का काम ऑन लाईन कम्प्युटर के माध्यम से किए गये। अंचलाधिकारी अकबर हुसेन नें बताया कि जमाबंदी में जबतक पूर्णरूपेण सुधार शत प्रतिशत हो नहीं जाता है, सारे भू – अभिलेख On line हो नहीं जाते हैं, तवतक ऐसे शिविर पंचायतवार आयोजित होते रहेंगें। मौजा दशवतखाप में अगला शिविर O9 सितम्बर को पुनः इसी पंचायत भवन में आयोजित होगा। 28 अगस्त को एरकी कला पंचायत के मौजा एरकी कला के पंचायत सरकार भवन में आयोजित होंगे।