सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
“जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल की” के जयघोष से गुंजित हुआ एकल केंद्र ।vएकल अभियान विद्यालय रानी कुआं केंद्र में मनाया गया बाल गोपाल कन्हैया जी का छठी– महोत्सव । एकल विद्यालय संच, मदनपुर केंद्र रानीकुआं की आचार्या रेणु देवी के द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की पूर्णाहुति के रूप में मनाया गया छठीहार का उत्सव । भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप चित्र पर पुष्पांजलि के साथ मंगला आरती की गई। माही कुमारी ने रोली,कुमकुम, अक्षत से बाल गोपाल कन्हैया जी का श्रृंगार किया । आचार्य रेणु देवी के द्वारा सामूहिक स्तुति कराई गई। आयोजित आनंद उत्सव के इस मंगलबेला में विद्यालय परिवार के अभिभावक सहित भारी संख्या में बालगोपाल उपस्थित हुए । तथा छठीहार का प्रसाद ग्रहण करके आनंद उत्सव मनाया। उपस्थित माताओं ने इस उत्सव को अभिव्यक्त करते हुए अपने घर आंगन की भाषा में जो कुछ कहा उसका आशय यह था कि यह उत्सव इस क्षेत्र के लिए अद्भुत और अनोखा है ।आज के पहले कृष्ण भगवान के जन्म पर छठीहार का ऐसा उत्सव यहां नहीं मनाया गया है। मंदिर और ठाकुर बाडी में तो मनाया जाता है किंतु एकल अभियान के केंद्र में ऐसा आयोजन पहली बार हुआ है।अनेक प्रकार का व्यंजन बनाकर भगवान को भोग लगाना और बाल गोपाल सहित कृष्ण भक्तों को संतुष्टि भर प्रसाद ग्रहण कराना यह अपने आप में आनंददायक महामहोत्सव है। उपस्थित भक्तों ने कहा कि आगे से इस प्रकार के उत्सव को हम लोग भी साथ मिलकर धूमधाम से मनाएंगे। हमलोग सब प्रकार से आचार्य रेणु देवी का सहयोगी रहेंगे। आचार्य रेणु देवी ने इस आयोजन पर अत्यंत भावविह्वल होकर कहा कि यह आयोजन मैंने स्वयं की प्रेरणा से भगवान श्री कृष्ण की कृपा तथा एकल अभियान का धार्मिक आध्यात्मिक सिद्धांत के प्रभाव से संपन्न किया है। यहां पर उपस्थित अभिभावकों तथा भक्तों का उत्साह देखकर मुझे तो ऐसी अनुभूति हो रही है कि हम सभी गोकुलधाम में हैं। संच के प्रधान संरक्षक जितेंद्र सिंह परमार ने उपस्थित भक्तों को भगवान कृष्ण की बाललीला पर मनमोहन प्रसंग सुनते हुए कहा कि भगवान कृष्ण पूर्णब्रह्म परमेश्वर है ,विश्व गुरु है, गौ माता के सेवक हैं ।कान्हा जी के हृदय में गौ माता के प्रति इतनी श्रद्धा है कि इन्होंने तो अपना नाम कान्हा से बदलकर गोपाल ही रख लिया ।इसलिए हम सबों का परम कर्तव्य है कि कन्हैया जी के गोपाल नाम को सार्थक करने के लिए हम सबों को गोवंश की संपूर्ण रक्षा और संवर्धन के लिए भी समर्पण भाव से आगे आना होगा। क्योंकि गोवंश हमारी भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।vसंच के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने इस आयोजन को इस क्षेत्र के लिए आध्यात्मिक वायुमंडल का ज्योति पुंज बताते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठान और आयोजन से घर आंगन का वातावरण में सनातन संस्कृति का अभ्युदय तो होता ही है साथ ही साथ समाज जीवन में आपसी सद्भाव और स्नेह का वातावरण निर्मित होता है। छठी हार के इस दिव्य आयोजन को संपन्न करने के लिए केंद्र की आचार्या रेणु देवी को उन्होंने हृदय से साधुबाद दिया तथा कहा कि मदनपुर संच के लिए यह आयोजन आने वाले दिनों अनेक आध्यात्मिक संभावनाओं का द्वारा खोलेगा जहां से वसुधैव कुटुंबकम का जय घोष चरित्रार्थ होता दिखेगा। संच के सचिव दिलीप कुमार ने आगंतुक भक्तों तथा अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया। आयोजन में ग्राम समिति के संजीत कुमार तथा अखिलेश पासवान, विवेक कुमार सहित अनेक अभिभावकों के अलावे सुमन देवी,अस्तरनी देवी,जगती देवी, अनुप्रिया माही कुमारी के साथ अनेक बाल गोपाल उपस्थित थे।