पीएम मोदी के पोस्टर पर राहुल गांधी का पोस्टर लगाने पर पूर्व विधायक अनिल सिंह व विधायक नीतू देवी के पति पप्पू से झड़प, भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया

नवादा खबर सुप्रभात समाचार सेवा


नवादा जिले के चर्चित हिसुआ में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के पूर्व और वर्तमान विधायक आपस में भिड़ गए। मामला तब गर्म हुआ जब विधायक नीतू देवी ने पूर्व से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लगा पोस्टर हटा वहां राहुल गांधी का पोस्टर लगा दिया जो विवाद का रूप ले लिया। पोस्टर युद्ध छिड़ गया है, जो किसी भी वख्त हिंसक खुनी खेल में तब्दील हो जायगा, यह कहना आम लोगों की जुवान बन चुकी है. माहौल बहुत

गर्म है. कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पोस्टर लगाने-हटाने को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते टकराव में बदल गई। स्थिति बिगड़ते देख पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और मामले को शांत करने की कोशिश की गई। स्थिति बेकाबू देख पुलिस- प्रशासन सकते में आ गये. देखते-देखते वहाँ का हालात बिगड़ गई. दोनों ओर से तकरार बढ़ गया. बीजेपी नेता और कांग्रेस विधायक के बीच हंगामा हो गया। यह विवाद भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह और कांग्रेस की वर्तमान विधायक नीतू कुमारी के बीच हिसुआ विश्व शांति चौक पर हुआ। हंगामा उस समय खड़ा हुआ जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा शुरू होने वाली थी, जो बिहार में मतदाता सूची की कथित गड़बड़ियों के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है।
बड़ी संख्या में आये पुलिस पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और हिसुआ के पूर्व विधायक को हिरासत में लेकर हिसुआ थाना लाया ,जहां समर्थकों के साथ वे महागठबंधन और कांग्रेस के विरोध में नारे लगाए वहीं काला झंडा दिखाने की बात कही। कांग्रेस के हिसुआ विधायक के समर्थकों के हौसले बुलंद दिखे। बहरहाल हिसुआ में भाजपा और कांग्रेस के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है ,वहीं जिला प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटी है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान नवादा नगर में लोगों का हुजूम सदभावना चौक, प्रजातंत्र चौक व भगत सिंह चौक पर उमड़ती गंगा में आई बाढ़ सी दृश्य का नजारा दिख रहा था. लाखों लोग राहुल और तेजस्वी को देखने के लिए काफ़ी व्यग्र और व्याकुल दिख रहे थे. इंडिया गठबंधन के लोगों ने वोट चोर- गद्दी छोड़, राहुल -तेजस्वी जिंदाबाद, मोदी -नितीश-मुर्दावाद, अबकी बार -तेजस्वी सरकार जैसे गगनभेदी नारों से पुरे नवादा गुंजायमान हो गया. इस भीड़ को देख सत्ता पक्ष के लोगों को अब दिन में ही तारेंगन दिखाई देने लगा है. मौजूदा माहौल के मध्येनजर यह नजारा इस बात की पुख्ता प्रमाण है कि 2025 में डबल इंजन की बूढ़ी सरकार की खटिया ख़डी हो जाना सुनिश्चित सा लगता है.अब दुनिया की कोई भी ताकत या शैतानी चाल इसे कदापि न बचा पायेगी।