औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
भले ही महागठबंधन के नेताओं द्वारा एकजुटता के दावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जा रहा है लेकिन असलियत उजागर हो रहा है कि महागठबंधन में सब-कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। महागठबंधन के घटक दलों में कहीं टिकट को लेकर

विरोध प्रदर्शन हो रहा है तो कहीं विधायक जी को ग्रामीणों द्वारा गो बैक किया जा रहा है। एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है कि राजद कार्यकर्ताओं ने औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर को टिकट नहीं देने

के लिए विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ एक विडियो रफीगंज के राजद विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन को ग्रामीणों द्वारा गो बैक कर रहे हैं तथा भारी विरोध का सामना राजद विधायक को करना पड़ रहा है। विधायक जी को जनता और विकास से दुरी बनाए रखना भारी पड़ रहा है वहीं

महागठबंधन में एकजुटता होने का नेताओं के द्वारा किए जा रहे दावे का पोल पट्टी भी खुल रहा है। बताते चलें कि पिछले सप्ताह कुटुम्बा विधायक सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने औरंगाबाद स्थित निखिल कुमार के आवास सह कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के एक-जुट रहने का दावा किया गया था और महागठबंधन के द्वारा शर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में औरंगाबाद के वर्तमान राजद सांसद अभय कुशवाहा ने भी एक-जुट रहने का दावा किया था। लेकिन उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाकपा-माले के जिला सचिव मुनारीक राम को नजरंदाज करते हुए पीछे के कुर्सियों पर बैठे देखा गया था और मिडिया के कैमरा से मुनारीक राम दुर रहे। यही हाल कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अरबींद सिंह का था। दोनों नेताओं ने दबे आवाज से खबर सुप्रभात को बताये की यह सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप इसे कैमरा में बोल सकते हैं तो उन्होंने कहा कि अभी इंतजार करें। इसी बीच अचानक एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं द्वारा अम्बा में प्रदर्शन कर नारा लग रहा है कि कुटुम्बा के विधायक कैसा हो – मुनारीक राम जैसा हो। और कुटुम्बा विधायक सह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के विरूध भी प्रदर्शन हो रहा है। यह सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है इसका असलियत का पोल खुल रहा है। तथा इसका प्रभाव चुनाव में पड़ने का प्रबल संभावना है।