औरंगाबाद जिले का मदनपुर पूर्णरूपेण पाया नगर पंचायत का दर्जा, विभाग नें जारी किया अधिसूचना

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के मदनपुर पंचायत को नगर पंचायत की दर्जा की अधिसूचना सं. 14 76 दिनांक 23 /05/25 के तहत् मंत्रीमंडल से पारित किया गया था। जिसे नगर विकास एवं आवास विभाग नें 18 / 08 /25 को राज्यपाल से मंजुरी मिलने के उपरांत पत्र निर्गत कर दिया । मदनपुर नगर

पंचायत की कुल आबादी 12 13 1 ( 20 1 1 की जनगणना के आधार पर ) है। कुल क्षेत्रफल 5 . O4 वर्ग किलोमीटर है। सम्मिलित गाँव है:- (1) ग्राम दशवतखाप( थाना न.7 84 ), एवं (2) ग्राम मदनपुर ( थाना न.7 85 ) । चौहद्दी इस प्रकार रहेगी:- – उत्तर में घोरहत ( 786 ), दक्षिण में उमगा ( 986), पुरव में खिरियावाँ ( 785 ), पश्चिम में उमगा (9 86 ) । नव गठित पंचायत का अब नाम होगा – – नगर पंचायत मदनपुर l