प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ने किया श्री कृष्ण जन्माष्टमी झांकी का आयोजन

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय औरंगाबाद की ओर से दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी झांकी का आयोजन किया गया। द्वीप प्रज्वलित कर ब्रह्माकुमारी बीके सविता दीदी,बीके सुमन बहन बीके बेबी बहन बीके बबली बहन बीके राधा बहन बीके दिनेश भाई के द्वारा श्री कृष्ण

जन्माष्टमी झांकी का शुभारंभ किया गया । औरंगाबाद ब्रह्मा कुमारीज की मुख्य संचालिका बीके सबिता दीदी जी ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी झांकी दिखाने का मुख्य उद्देश्य है कि परमात्मा सृष्टि पर अवतरित होकर हर नर नारी को श्री कृष्ण,श्री राधे जैसा बनाने की प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में पुरुषार्थ करा रहे है पटेल कॉलोनी नागा बीघा रोड में स्थित विद्यालय किसी भी धर्म किसी भी आयु के आत्माएं निशुल्क पढ़ाई पढ़ सकते हैं किसी भी समय 1 घंटे की पढ़ाई एवं मेडिटेशन सिख सकते है ।।