भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया दलित बस्तियों में झंडोत्तोलन

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

भाजपा के संडा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह के मौजूदगी में महराजगंज पंचायत के सिमरी कला गांव तथा परता पंचायत के कोदईल गांव दलित टोले में आजादी के 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन-बान शान के साथ राष्ट्र ध्वज फहराया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित

समारोह में पुरुष एवं महिलाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज केन्द्र और राज्य के एनडीए सरकार दलितों के उत्थान के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है। देश में अलगाववादी एवं पृथकतावादी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब पीएम मोदी के नेतृत्व में दिया जा रहा है। लेकिन देश में दलितों एवं सभी वर्गों के विकास के लिए सरकार जो योजनाएं चला रही है उसे भ्रष्टाचार के भेंट गांव में रहने वाले दलाल एवं बिचौलिए अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ बना कर चढा रहे हैं। इस गंठजोड़ का विरोध कर पर्दाफाश करने का जिम्मेवारी हम सभी ग्रामिणो का होना चाहिए। देश को पहले तो गोरे अंग्रेजों ने लूटा और अब देश को काले अंग्रेज जो हम लोगों के बीच मौजूद है लूटने का कार्य कर रहे हैं।देश लोकतांत्रिक पद्धति से चल रहा है। प्रत्येक पांच वर्षों में चुनाव होता है और चुनाव में ही ग्रामीण हिसाब-किताब अपने प्रतिनिधियों से ले सकते हैं। अब समय आ गया है कि सभी ग्रामीण काले अंग्रेजों से लूटने का हिसाब किताब लेकर उन्हें टाटा बाय बाय कर दें।