मदनपुर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पुरे मदनपुर प्रखंड़ के सरकारी, अर्द्ध सरकारी एव निजी विद्यालयों एवं संस्थानों में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह परंपरागत हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण की शुरुआत 09:05 बजे प्रखंड़ मुख्यालय परिसर में प्रखंड़ प्रमुख सोनी देवी नें की । तत्पश्चात् सामुहिक रूप से अनुमंडल पुलिस कार्यालय सदर – 2 में अनुमंडल पुलिस







पदाधिकारी चंदन कुमार नें ध्वजारोहण किया । उसके बाद पुलिस अंचल कार्यालय में पुलिस अंचल निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी, कस्तुरा गाँधी आवासीय बालिका विकास में विद्यालय के प्राचार्य, CDPO कार्यालय में प्रभारी मैडम, प्रखंड शिक्षा कार्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मनरेगा का र्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी, व्यापार मंडल कार्यालय में अध्यक्ष रीषु सिंह, मदनपुर पैक्स कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, मदनपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,+2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में प्रभारी प्र. अ., +2 अनुग्रह उच्च विद्यालय में प्रभारी प्र. अ. नें, मदनपुर पंचायत भवन कार्यालय पर मुखिया हमीद अख्तर उर्फ सोनु नें ध्वजारोहण किया । प्रखंड के सभी निजी विद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद छात्र – छात्राओं के द्वारा कई तरह के देशभक्ति गीत -संगीत एवं कार्यक्रम आयोजित किए गये। पुरे मदनपुर प्रखंड़ क्षेत्र में शांतिमय वातावरण में परंपरागत हर्षोउल्लास के साथ 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया ।