अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला उपभोक्ता अदालत ने केस नम्बर -48/19 वाद में परिवादी के पक्ष में निर्णय सुनाया था जिसका अनुपालन करते हुए विपक्षी पक्षकार ने परिवादी विक्रम कुमार धमनी हसपुरा को 397500 रू क चेक प्रदान किया, जिला







उपभोक्ता अदालत के सदस्य बद्रीनारायण सिंह ने बताया कि परिवादी ने मेसस सिंह इंटरप्राइजेज भखरूआ मोड़ दाउदनगर से न्यू हॉलेंड ट्रैक्टर 01/10/18 को खरीदा था इसी दिन फाइनेंस हुए , मगर रजीट्रेशन और इंश्योरेंस के कागजात के लिए कम्पनी दोडाती रही,
इसी बीच 08/07/19 को गाड़ी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी हो गई, तो प्राथमिकी अज्ञात पर दर्ज कराकर पीड़ित ने न्याय के लिए सिंह इंटरप्राइजेज और चौला मंडलम इंश्योरेंस कंपनी बोरीगं केनाल रोड पटना पर वाद जिला उपभोक्ता फोरम औरंगाबाद में दर्ज कराई , पीड़ित के अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा उपस्थित थे।