अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में “राजस्व विभाग आपके द्वार” विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 13 अगस्त, 2025 को जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री द्वारा अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु ई-रिक्शा पर स्थापित ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया गया। यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आम जनता को अभियान की जानकारी प्रदान करेगा। इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को उनके द्वार पर ही भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु सुविधा उपलब्ध कराना है। अभियान के अंतर्गत दिनांक 16 अगस्त, 2025 से 20 सितम्बर, 2025 तक राजस्व विभाग की नामित टीम घर-घर जाकर भूमि संबंधी समस्याओं जैसे – ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार, छुटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन, उत्तराधिकारी नामांतरण एवं बटवारा नामांतरण संबंधित आवेदन प्राप्त करेगी। इसके अतिरिक्त, जिले के प्रत्येक पंचायत के पंचायत सरकार भवन में निर्धारित तिथियों को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहाँ पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारी/कर्मी उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों का त्वरित एवं प्राथमिक स्तर पर निस्तारण करेंगे। इस प्रक्रिया से ग्रामीण जनता को जिला मुख्यालय या अंचल कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी तथा समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से समस्याओं का समाधान संभव होगा। जिला प्रशासन ने इस अभियान के सफल संचालन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं संबंधित राजस्व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रचार-प्रसार के लिए ई-रिक्शा, माइकिंग, पंपलेट वितरण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाने की व्यवस्था की गई है।शुभारंभ अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता श्री अनुग्रह नारायण सिंह, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा सुश्री बेवी प्रिया उपस्थित रहे।