अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अतिपिछड़ा अधिकार महारैली की तैयारी को लेकर आज 13 अगस्त को अंबा मे अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा का एक बैठक जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता मे कीया गया! जिसका संचालन जिला महामंत्री राजनारायण सिंह चंद्रवंशी ने किया। ईस बैठक मे 23 अगस्त को होने वाला अति पिछड़ा अधिकार महारैली मे भारी संख्या मे भाग लेने का निर्णय लिया गया। इस दौरान वक्ताओ ने

समाज को एकजुट होकर राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए शक्ति दिखलाने कि बात कही ।और रैली मे हर प्रखंड से 5000 लोगो के शामिल होने कि बात बोले। कुटुम्बा प्रमुख और तैयारी समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बार हम अति पिछड़ा समाज को राजनैतिक हक दिलवा कर रहेंगे! महासभा के उच्च स्तरीय कमिटी के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद ने बताया की हम अति पिछड़ा समाज के लोग सिर्फ वोट देना ही नहीं हिस्सेदारी लेना भी जानते है! अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा की चंद्रवंशी समेत समुचित अति पिछड़ा के लिए यह रैली काफी महत्वपूर्ण है! जिला महामंत्री राजनारायण सिंह चंद्रवंशी ने समुचित अति पिछड़ा समाज से रोड पर उतरने की आह्वान किया। टेंगरा पैक्स अध्यक्ष रंजीत सिंह चंद्रवंशी ने संबोधित करते हुए बताया की इस रैली के माध्यम से अतिपिछड़ा समाज का ताकत इस बार औरंगाबाद मे दिखेगा। इस दौरान सर्व सम्मती से अगामी 23 अगस्त 2025 को होने वाला औरंगाबाद के गांधी मैदान मे अतिपिछड़ा अधिकार महारैली को एतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया। और टिकट नही देने वाली पार्टी को वोट वहिष्कार करने का निर्णय लिया गया! और समाज के युवाओं से अपने आप को अतिपिछड़ा समाज के योद्धा समझने की बात कही गई। ईस दौरान विश्वनाथ सिंह चंद्रवंशी, कल्लू चंद्रवंशी, राकेश चंद्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, इन्द्रदेव चंद्रवंशी, धर्मेंद्र कुमार, अंकित कुमार, लल्लू सिंह, यशवंत कुमार, विनय चंद्रवंशी, बीरेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, धीरेन्द्र कुमार, के साथ ही कई लोग उपस्थित हुए!